सकल जैन समाज बूंदी द्वारा भव्यता से मनाया जाएगा महावीर जयंती महोत्सव 2025
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-आगामी 10 अप्रैल को भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याण महोत्सव बड़े धूमधाम एवं भव्यता के साथ मनाया जाएगा। भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याण महोत्सव की तैयारियों को लेकर चौगान गेट आश्रम जैन मंदिर बूंदी में सकल जैन समाज की बैठक सकल जैन समाज बूंदी के अध्यक्ष एडवोकेट संजय कुमार जैन की अध्यक्षता में आयेजित हुई, जिसमें सकल जैन समाज के कोषाध्यक्ष रामविलास जैन नेगत वर्ष के महोत्सव का आय -व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया।
सकल जैन समाज के संरक्षक ओमप्रकाश बडज्याता व त्रिलोकचंद जैन ने बताया कि आगामी 10 अप्रैल को भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याण महोत्सव बड़े धूमधाम एवं भव्यता के साथ मनाया जाएगा। बैठक में महोत्सव समिति का गठन किया गया जिसमें ओम प्रकाश ठग देवपुरा को संयोजक एवं प्रकाश महात्मा व सुनील बाकलीवाल को उप संयोजक बनाया गया।
संयोजक ओम प्रकाश जैन ने बताया जल्द ही महोत्सव के कार्यक्रमों की पत्रिका का विमोचन किया जाएगा। महोत्सव के तहत बूंदी शहर में सामाजिक कार्यक्रम, वृक्षारोपण, प्रभात फेरी, अहिंसा रैली, भव्य शोभायात्रा आदि का आयोजन होगा। सकल जैन समाज के महामंत्री महावीर कुमार धनोप्या ने बैठक में समाज के सभी घटकों से महावीर जयंती महोत्सव 2025 के सभी कार्यक्रमों में जुड़ने का आव्हान करते हुए आभार प्रकट किया। बैठक में विमल कुमार भंडारी , रविंद्र काला ,सुमति प्रकाश जैन, प्रताप सिंह छाजेड़, फणी भूषण सुरलाया, महावीर हरसोरा, राजेंद्र जैन अजेता, विनोद कोटिया, धर्मेंद्र जैन, अनूप खटोड़ आदि उपस्थित थे।