ऊमरी में चल रही है महामृत्युंजय जाप्यानुष्ठान
भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunewsworld.com>> ऊमरी मरसलगंज गोरव महामृत्युंजय तीर्थक्षेत्र के प्रणेता आचार्य श्री 108 सौभाग्य सागर जी महाराज के ससंघ सानिध्य में वार्षिक महामृत्युंजय जाप्यानुष्ठान कार्यक्रम का आयोजन मरसलगंज से 24 दिसम्बर से प्रारंभ होकर नारखी, पचोखरा, टुडला, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, सिरसागंज, जसवंतनगर, इटावा, उदी, बरही, फूप, कनावर एवं ऊमरी में महामृत्युंजय जाप्यानुष्ठान का आयोजन चल रहा है। जहां पर प्रात:कालीन की सभा में भगवान का नित्य अभिषेक पूजन के पश्चात् महामृत्युंजय जाप्यानुष्ठान का आयोजन किया जा रहा है। सायंकालीन सभा में 26 फरवरी को ऋषभनगर मरसलगंज की शक्तियों का आह्वान होगा। प्रेस को जारी विज्ञप्ति में मनोज जैन ने बताया कि आचार्य सौभाग्य सागर महाराज 27 फरवरी को ऊमरी से पद विहार करते हुये 11 मार्च को प्रात: का ल 8 बजकर 35 मिनिट पर लहार रोड किला गेट से नगर में मंगल प्रवेश करेगें। महावीर गंज में महामृत्युंजय जाप्यानुष्ठान का आयोजन किया जायेगा।