आध्यात्मिक-सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक महाकुम्भ – बिरला
प्रयागराज.Desk/ @www.rubarunews.com- आस्था, अध्यात्म और समरसता के महासंगम महाकुंभ में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सपरिवार पहुंचे और संगम में पुण्य स्नान कर आस्था की डुबकी लगाई। इस दौरान उन्होंने देशवासियों के सुख, समृद्धि और कल्याण की प्रार्थना की। बिरला ने कहा कि महाकुंभ भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है, जो एक भारत-श्रेष्ठ भारत की अनुपम अभिव्यक्ति है। यहां श्रद्धालु जाति, धर्म और क्षेत्र की सीमाओं को भूलकर एकात्मता के सूत्र में बंधते हैं। उन्होंने कहा कि यह आयोजन सामाजिक समरसता और आध्यात्मिक चेतना को जागृत करने वाला है, जिससे भारत की प्राचीन संस्कृति को नई ऊर्जा मिलती है।