श्रमिकों को किया सुरक्षा और श्रमिक कल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना के सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता कार्यक्रम के तहत आरयूआईडीपी के अधिशासी अभियंता सोनम शर्मा के निर्देशन में कनिष्ठ अभियंता कुश कुमार के सहयोग से पेयजल व ड्रेनेज परियोजना के तहत शहर में सीलोर रोड पर निर्माणाधीन नाला परियोजना में कार्यरत श्रमिकों को सुरक्षा और श्रमिक कल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक किया।
श्रमिक जागरूकता कार्यक्रम में श्रमिकों की भूमिका पर बोलते हुए कैप -आरयूआईडीपी के सचिन मुद्गल ने बताया कि कहा कि श्रमिक किसी भी शहर के विकास की नींव होते हैं। उनके बिना किसी शहर का विकास संभव नहीं होता। उन्होंने कहा कि सरकार अनेक योजनाएं चलाती हैं, लेकिन जानकारी के अभाव में कई श्रमिक उनका उचित लाभ नहीं उठा पाते हैं। श्रमिक कार्ड से होने वाले लाभ के बारे में तथा आयुष्मान योजना के बारे मै बताया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति अपना श्रम विभाग मे पंजीकरण कराये। जिससे होने वाले लाभ को उठा सके। इसके साथ ही व्यक्तिगत स्वच्छता पर बताते हुए कहा कि श्रमिक खाना खाने से पहले शौच जाने के बाद साबुन से हाथ अवश्य धोए, मंजन करें तथा अपने आसपास साफ सफाई रखें।
सीएमएससी के सोशल सेफ़गार्ड नरेश महावर ने श्रमिकों को सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि साईट पर कार्य करते समय सुरक्षा का विशेष ध्यान रखे एवं पूरे सुरक्षा उपकरणों के साथ ही कार्य करें, क्योंकि छोटी सी लापरवाही बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है।
इस अवसर पर सीमएससी के सपोर्ट इंजीनियर हर्ष शर्मा और गौरव कुमार के साथ श्रमिक मौजूद रहे।
सीएमएससी के सोशल सेफ़गार्ड नरेश महावर ने श्रमिकों को सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि साईट पर कार्य करते समय सुरक्षा का विशेष ध्यान रखे एवं पूरे सुरक्षा उपकरणों के साथ ही कार्य करें, क्योंकि छोटी सी लापरवाही बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है।
इस अवसर पर सीमएससी के सपोर्ट इंजीनियर हर्ष शर्मा और गौरव कुमार के साथ श्रमिक मौजूद रहे।