राजस्थान

राजस्थान दिवस पर बरसे लोकरंग

बून्दी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com- राजस्थान दिवस पर बूंदी शहर के मुख्य पुरातत्व स्थलों पर लोक कलाकारों ने शानदार प्रस्तुतियां दी. जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में राजस्थान की लोक कलाओं की नयनाभिराम झांकी ने मन मोह लिया सुबह गढ़ की परस्पर लोक कलाकारों ने राजस्थानी संगीत के बीच कच्ची घोड़ी चकरी नृत्य आदि की प्रस्तुति दी शाम को सुख महल में लोक कलाकारों ने रंग बरसाए यहां भी बूंदी जिले के विभिन्न ग्रामीण अंचलों के लोक कलाकारों ने तथा बाहर से आए कलाकारों ने लोकरंग की मनमोहक प्रस्तुतियां दी । इस अवसर पर स्थानीय नागरिक एवं पर्यटक भी मौजूद रहे i