ताजातरीनराजस्थान

लोकसभा अध्यक्ष ने की 1641 करोड़ से अधिक के सड़क कार्यों की समीक्षा

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-बून्दी जिले में भी 741.74 करोड़ रुपये की लागत से 83 कार्यों की समीक्षा की गई। इनमें ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों को जोड़ने वाली प्रमुख सड़कें और पुल शामिल हैं। इनमें NH-148D से बामनगांव–करवर तक MDR-410 का निर्माण, पेच की बावड़ी–पगारा मार्ग, गेण्डोली–झालीजी का बराना मार्ग, बंसी–देई–खजूरी–पीपरवाला मार्ग, धनावा–नैनवां मार्ग, और बूंदी शहर में फ्लाईओवर निर्माण शामिल हैं। इसके अलावा SH-125 और MDR-340 का सुदृढ़ीकरण, मांगली और कुरेल नदियों पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण और कई ग्रामीण सड़कों का दो-लेन में विस्तार जैसे कार्य भी शामिल हैं।
बैठक में बताया गया कि कोटा और बून्दी जिलों के सभी कार्यों पर तेजी से काम किया जा रहा है। कई परियोजनाओं की निविदा प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और कई पर निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। बिरला ने अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि इन परियोजनाओं को समय पर और गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए ताकि क्षेत्र के नागरिकों को बेहतर और सुरक्षित सड़क सुविधा उपलब्ध हो सके।