ताजातरीनराजस्थान

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सड़क दुर्घटना पीड़ितों के परिजनों से मिलकर बंधाया ढांढस

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने रविवार को चौतरा का खेड़ा तथा झालीजी का बराना गांव पहुंचे, जहां उन्होंने विगत दिनों हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों को सांत्वना दी और इस कठिन समय में उन्हें ढांढस बंधाया।
इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ने स्थानीय प्रशासन को निर्देश दिए कि वे पीड़ितों की हरसंभव सहायता करे । उन्होंने यह भी कहा कि सड़क सुरक्षा उपायों को और मजबूत किया जाना चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं को रोका जा सके।