राजस्थान

महापुरुषों के जीवन गाथाएं हमें गौरवान्वित करती है – मुकेश जोशी

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- महापुरुषों के जीवन गाथाएं हमें गौरवान्वित करती है, इस हेतु महापुरुषों के चित्र और गाथाओ को घर घर पहुँचाना होगा। ऐसा कहना हैं विश्व हिन्दू परिषद् के विभाग मन्त्री मुकेश जोशी का। विभाग मन्त्री मुकेश जोशी आज अग्रवाल सेवा सदन में आयोजित विश्व हिन्दू परिषद् की बून्दी जिला बैठक को संबोधित कर रहे थे।

जोशी ने कहा कि केवल सनातन हिन्दू संस्कृति ही विश्व कल्याण और वसुधैव कुटुम्बकम् की भावना का प्रचार प्रसार करती हैं।
मुकेश जोशी ने सभी कार्यकर्ताओं से गांव गांव मोहल्ले मोहल्ले में सत्संग केंद्र और बल उपासना केंद्रों की स्थापना करते हुए महापुरुषों की जीवन गाथा को घर-घर तक पहुंचाने का आह्वान किया।

बैठक में प्रांत धर्माचार्य संपर्क प्रमुख प्रह्लाद भारती, विभाग मंत्री मुकेश जोशी, जिलाध्यक्ष नंदलाल वर्मा, जिला संरक्षक भंवर लाल चौधरी तथा जिला सत्संग प्रमुख मोडूराम जी महाराज मंचासीन रहे। बैठक को जिलाध्यक्ष नंदलाल वर्मा ने संबोधित किया।
अग्रवाल सेवा सदन में आयोजित इस जिला बैठक में वर्ष पर्यन्त आयोजित गतिविधियों पर समीक्षात्मक चर्चा करने के साथ आगामी कार्यक्रम और गतिविधियों की योजना तैयार की गयी। बैठक में प्रवास योजना, शौर्य संचलन, हुतात्मा दिवस रक्तदान शिविर, विस्तारक योजना, प्रखण्ड पालक विषय सहित धर्म रक्षा निधि पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।

जिला मंत्री मांगी लाल गोचर में बताया कि जिले के सभी प्रखंडों में हुतात्मा दिवस पर रक्तदान शिविर और अभ्यास वर्गों का आयोजन किया जाएगा और 14 दिसंबर गीता जयंती के अवसर पर जिला स्तरीय शौर्य संचलन कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिसमें जिले के ग्यारह सौ कार्यकर्ता भाग लेंगे।

यह पदाधिकारी रहे मौजुद…….
जिला मंत्री मांगी लाल गोचर द्वारा संचालित इस बैठक में जिला उपाध्यक्ष महेश जिंदल, रामदेव मेघवंशी, जिला कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, जिला सेवा प्रमुख कृष्ण मुरारी चतुर्वेदी, बजरंग दल जिला संयोजक लकी चोपड़ा, मातृशक्ति संयोजिका रीना चित्तौड़ा, पितांबर शर्मा, मनमोहन अजमेरा, सुनील हाडोती, अदीति शर्मा संजय नागर, सीताराम गुर्जर, धनराज सैनी, रितेश गौतम, सुभाष गर्ग, कविश शर्मा, शिवराज सिंह, योगेश खंगार, लोकेश सुमन, भीमराज सैनी, हितेश गौतम सहित जिले के सभी प्रखंडों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

नवीन दायित्वों की हुई घोषणा…
इस मौके पर विभाग मंत्री मुकेश जोशी ने जिला स्तर पर दायित्वों की घोषणा करते हुए कृष्ण दीक्षित को जिला सह मंत्री, रामस्वरूप राठौड़ को जिला सत्संग प्रमुख, कृष्ण कान्त राठौर को जिला प्रचार प्रमुख, कवीश शर्मा को जिला सह गौरक्षा प्रमुख और हितेश गौतम को जिला शहर महाविद्यालय विद्यार्थी प्रमुख के दायित्व सौपे। जोशी बताया कि बूंदी नगर प्रखण्ड हेतु अध्यक्ष के पद पर मनमोहन अजमेरा, नगर मंत्री प्रशांत मोदी, सहमन्त्री मुकुट शर्मा, बजरंग दल संयोजक लोकेश सुमन, दुर्गा वाहिनी संयोजिका अदिति शर्मा तथा बून्दी ग्रामीण प्रखण्ड हेतु पिताम्बर शर्मा को प्रखण्ड अध्यक्ष, सोहन धाबाई को प्रखण्ड उपाध्यक्ष, सुनील शर्मा को प्रखन्ड मन्त्री, भीमराज सैनी को प्रखण्ड संयोजक, बलवीर चौधरी को प्रखण्ड सह संयोजक नियुक्त किया गया। इसी प्रकार इन्द्रगढ प्रखण्ड के लिए पवन शर्मा को अध्यक्ष, जगदीश मीणा को मन्त्री, महेन्द्र गुर्जर को संयोजक, देई प्रखण्ड के लिए अध्यक्ष कृष्ण मुरारी, मन्त्री राजेश नकवाल, सहमन्त्री विमल, संयोजक कौशल किशोर, सह संयोजक रामदास मीणा होंगे। करवर खण्ड के खण्ड मन्त्री दुर्गेश, खण्ड संयोजक बृजेश साहू, खण्ड सुरक्षा प्रमुख छोटू लाल महावर, खण्ड विद्यार्थी प्रमुख जितेन्द्र केवट को नियुक्त किया गया।
नैनवा प्रखण्ड में महावीर योगी को अध्यक्ष, महावीर बालापुरा व बद्री शर्मा को उपाध्यक्ष, संजय नागर को मन्त्री, महेन्द्र खीन्ची व पवन गौतम को सहमन्त्री, धनराज सैनी को बजरंग दल संयोजक, पारस जाँगीड व सीताराम को सहसंयोजक, मुकेश नागर को सुरक्षा प्रमुख, रामरेस मीणा व धर्मराज मीणा को सह सुरक्षा प्रमुख, बनवारी गौड को प्रखण्ड गौरक्षा प्रमुख, बन्टी सिंगर व राजू जाँगीड को सह गौरक्षा प्रमुख, दिलखुश भारती को बलोपासना केन्द्र प्रमुख, बलराम नागर को विद्यार्थी प्रमुख, विमल मीणा को सह विद्यार्थी प्रमुख बनाया गया।
केशवराय पाटन प्रखण्ड में अशोक मीणा को अध्यक्ष, वेदप्रकाश को उपाध्यक्ष, कृष्ण मुरारी मालव को प्रखण्ड मन्त्री, चितरन्जन बाथला को प्रखण्ड संयोजक, पप्पू गुर्जर को सुरक्षा प्रमुख, जगदीश सुमन को व्यायाम शाला प्रमुख, मानसिंह गुर्जर को नगर संयोजक बनाया गया।