दो दवा दुकानों के लाइसेंस निलंबित
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा के निर्देशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मार्गदर्शन में मेडिकल स्टोर्स का लगातार औचक निरीक्षण किया जा रहा है।
इसी क्रम में ड्रग इंस्पेक्टर मनीष कुशवाह द्वारा पाली रोड स्थित मेसर्स नैतिक मेडिकल स्टोर व फक्कड़ चौराहा स्थित मेसर्स श्री महाप्रभुजी मेडिकल एजेंसी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों के लिए अनुज्ञापन प्राधिकारी द्वारा दोनो को कारण बताओ नोटिस जारी किये गये। मेसर्स नैतिक मेडिकल स्टोर द्वारा कारण बताओ नोटिस का कोई जवाब प्रस्तुत नही किये जाने एवं मेसर्स श्री महाप्रभुजी मेडिकल एजेंसी के द्वारा प्रस्तुत जवाब सन्तोषजनक नहीं पाये जाने के चलते औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940, नियमावली 1945 के प्रावधानों का पालन न करने के कारण दोनो मेडिकल स्टोर संचालकों के लाइसेंस दो-दो दिवस के लिए निलंबित करने की कार्यवाही की गई है।