लाइब्रेरी, स्टडी सेंटर का हुआ उद्घाटन एवं मीणा समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> अखिल भारतीय श्री मीणा समाज के भामाशाहों के सहयोग से नवनिर्मित महाराजा बूंदा मीणा लाइब्रेरी एंड स्टडी सेंटर का उद्घाटन व भामाशाह एवं प्रतिभा सम्मान समारोह मत्स्य भगवान मंदिर स्थित मैरिज गार्डन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम मीणा समाज के संरक्षक एवं पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष रामनारायण मीणा के मुख्यातिथ्य और पूर्व जिला प्रमुख महावीर मीणा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि जय मिनेश यूनिवर्सिटी कोटा के अध्यक्ष आरडी मीना रहे। इस मौके पर पूर्व आईएएस पीसी मीणा, जेपी मीणा, पी आर मीणा, डॉ रघुराज परिहार, पूर्व जिला प्रमुख कमला मीणा, रामस्वरूप मीणा, हेमराज मीणा, आर डी मीना, राजेश मीणा, डीडी मीणा, समाज जिलाध्यक्ष रामेश्वर मीणा छरकवाड़ा, पूर्व जिलाध्यक्ष रामेश्वर मीणा लाडपुर, आनंदी लाल मीणा, मनोज मीणा, कार्यकारी अध्यक्ष जोधराज मीणा, तहसील अध्यक्ष शोभाग मीणा सहित समाज के गणमान्य लोग मंचासीन रहे।
अतिथियों ने फीता काटकर नवनिर्मित महाराजा बूंदा मीणा लाइब्रेरी एंड स्टडी सेंटर का उद्घाटन किया। समारोह में अतिथियों ने समाज की प्रतिभाओं, नवनियुक्त राजकीय कर्मचारी तथा भामाशाहो को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन गुड्डी मीणा व गोपाल मीणा ने किया। इस दौरान सचिव रामस्वरूप मीणा, तुलसीराम मीणा, युवा अध्यक्ष मुकेश मीणा, हेमराज, रमेश मीणा, मोहनलाल मीणा, भंवर लाल मीणा, देवराज मीणा सहित बूंदी जिले से बड़ी संख्या में मीणा समाज के गणमान्य एवं प्रबुद्धजन शामिल रहे।