नगर पालिका परिषद भिण्ड में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर सम्पन्न
भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड श्री अक्षय कुमार द्विवेदी के आदेशानुसार व अपर जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड सुनील दण्डौतिया के मार्गदर्शन अनुसार नगर पालिका परिषद भिण्ड में श्रमिकों के अधिकारों के संबंध में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में जिला विधिक सहायता अधिकारी भिण्ड देवेश शर्मा द्वारा उपस्थित व्यक्तियों को नि:शुल्क विधिक सहायता, विधिक सलाह, मीडिएशन, नालसा एवं सालसा द्वारा संचालित योजनाओं के बारें में भी विस्तृत रूप से जानकारी दी गई।