ताजातरीनराजस्थान

कॉलेज में सड़क सुरक्षा को लेकर हुई व्याख्यानमाला

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>>राजकीय कन्या महाविद्यालय में सोमवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में प्राचार्य डॉ. संदीप यादव की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा व सड़क दुर्घटना में घायल की सहायता करने वाले मददगार (गुड समैरिटन) पर व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया है। प्राचार्य डॉ. संदीप यादव ने महाविद्यालय की छात्राओं और शिक्षकों को सड़क सुरक्षा, यातायात नियम, इमरजेंसी सेवा के संबंध में जानकारी दी। भौतिक शास्त्र के विभागाध्यक्ष सहायक आचार्य रवि चोपदार ने अपने व्याख्यान में छात्राओं को बताया कि प्रतिवर्ष देश भर में हजारों की संख्या में सड़क दुर्घटनाएं होती हैं। इसमें काफी लोग मौत के शिकार हो जाते हैं। इन दुर्घटनाओं को देखते हुए मानव की नैतिक जिम्मेदारी है कि सड़क दुर्घटना के नियंत्रण के लिए सुरक्षा संबंधी नियमों का सावधानीपूर्वक पालन करें ताकि स्वयं के जीवन को और सामने वाले के जीवन को भी सुरक्षित रखा जा सके। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी मुस्कान गोदिका ने धन्यवाद ज्ञापित किया।