एनएसएस शिविर में उपभोक्ता जागरूकता पर हुआ व्याख्यान
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> राजकीय कन्या महाविद्यालय में चल रहे हैं राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के तहत उपभोक्ता दिवस के अवसर पर पीजी कॉलेज की एबीएसटी की विभागाध्यक्ष हेमलता टांक के मुख्यातिथ्य में उपभोक्ता जागरूकता विषयक व्याख्यान आयोजित किया गया। व्याख्यान की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. संदीप यादव ने की। उपभोक्ताओं के विभिन्न अधिकार बताते हुए हेमलता टांक ने कहा कि प्रत्येक उपभोक्ता का सुरक्षा का अधिकार, चुनने का अधिकार, सुने जाने का अधिकार, निवारण का अधिकार और जानकारी का अधिकार है। गलत वस्तुओं व सेवाओं के आ जाने पर उपभोक्ता कंज्यूमर कोर्ट में जा सकता है। जिसमें वह अपनी शिकायत व समस्याओं का निवारण कर सकता है। इस मौके पर स्वयं सेविकाओं ने गोद ली गई रामदेव बस्ती में घर घर जाकर उपभोक्ताओं के अधिकारों के विषय में आम जन को जागरूक किया।
स्वयंसेविकाओं ने किया योगाभ्यास
शिविर के दूसरे दिन स्वयंसेविकाओं ने राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ. मनीलता पचानौत के साथ योग एवं प्राणायाम करते हुए वृक्षासन, ताड़ासन, त्रिकोणासन, कपालभाति, अनुलोम-विलोम भस्त्रिका, उदगीथ का भी अभ्यास किया। इसके बाद रस्सी कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान सामाजिक कुरीतियों के निवारण में महिलाओं की भूमिका विषयक निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।