डाईट में प्रधानाध्यापकों का लीडरशिप प्रशिक्षण जारी
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-राज्य शैक्षिक एवं प्रशिक्षण संस्थान भोपाल के निर्देशानुसार तथा कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा के मार्गदर्शन में डाईट श्योपुर प्रधानाध्यापकों का लीडरशिप प्रशिक्षण जारी है। गत 21 अप्रैल से शुरू हुआ तृतीय चरण का यह प्रशिक्षण 25 अप्रैल तक चलेगा।
डाईट प्राचार्य राघवेंद्र सिंह सिकरवार ने बताया कि उक्त प्रशिक्षण कक्षा एक से आठ तक के विद्यालयों के शाला प्रभारी एवं प्रधानाध्यापकों को दिया जा रहा है। इसके अंतर्गत सभी शाला प्रभारियों को शाला प्रबंधन, समुदाय के साथ व्यवहार, सहभागिता तथा शाला में अकादमिक वातावरण निर्माण करने आदि पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके साथ ही छात्रों की उपस्थिति, शाला के स्टाफ के साथ व्यवहार, कम्युनिटी सहयोग प्राप्त करने एवं एक नेतृत्वकर्ता होने के नाते एक शाला प्रधान में क्या-क्या गुण विकसित होना आवश्यक है पर 14 मॉड्यूल के द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।
राज्य शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त 10 मास्टर ट्रेनर द्वारा डाइट में 8 अप्रैल से विभिन्न चरणों में प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। अब तक तीन चरण में प्रशिक्षण पूर्ण हो गया है, जिसमें लगभग 540 प्रधानाध्यापक प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं। कुल 5 चरणों में यह प्रशिक्षण पूर्ण किया जायेगा। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य राघवेंद्र सिकरवार ने प्रशिक्षणार्थियो को प्रशिक्षण के बारे में बारीकी से जानकारी प्रदान करते हुये कहा कि प्रशिक्षण के माध्यम से प्राप्त सीखों को अपनी-अपनी शालाओं में उपयोग करते हुये विद्यालय को बेहतर प्रबंधन के माध्यम से अच्छा शैक्षणिक केंद्र बनाये। प्रशिक्षण की सम्पूर्ण व्यवस्था प्रशिक्षण प्रभारी राजेश त्रिवेदी द्वारा की जा रही है।