बाद की बात है हिंदू या मुसलमान होना सबसे पहले इंसान हो इंसान बनाया जाए

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हमीद खान मेवाती (प्रदेश अध्यक्ष भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा राजस्थान), डॉ. मजीद मलिक (कमांडो राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य),ए. जी. मिर्ज़ा साहब (चेयरमैन सर्वोदय एजुकेशन ग्रुप कोटा) फारूक राणा (प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा राजस्थान) हातिम भाई (पूर्व चेयरमैन हज कमेटी बूंदी), कल्लन गोरी (पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ,बूंदी) रहे l कार्यक्रम की शुरुआत में सभी अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई l अतिथियों के स्वागत की बेला में नगर परिषद सभापति व मेला संयोजक सरोज अग्रवाल, उपसभापति लटूर भाई,नगर परिषद आयुक्त धर्मेंद्र मीणा,मेला समिति के सदस्य व वार्ड पार्षद ,बबीता दाधीच,कल्पना सैन,दिलबर बाई भील,संध्या रावल, किरण परिहार , संदीप यादव, मनीष सिसोदिया, संजय शर्मा,कस्तूरी बाई, त्रिलोक कुमावत, हरिशंकर सैनी, नवीन सिंह,मोइनुद्दीन अंसारी,अनवर हुसैन,साबिर खान, मोहम्मद मो. इरफान (ईलू), बेबी तरन्नुम, सरूर बेगम भाजपा जिला प्रवक्ता निर्मल मालव ,पूर्व पार्षद राजेश शेरगड़िया आदि पार्षद गण मौजूद रहे l सभी अतिथियों का माला,शॉल व साफा बंधवाकर स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया l कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता राजकुमार दाधीच ने किया l
कार्यक्रम की शुरुआत में देश के मशहूर कव्वाल रईस अनीस साबरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , लोकसभा स्पीकर ओम जी बिरला एवं अतिथियों तथा बूंदी वासियों का शुक्र गुजार करते हुए सबसे पहले चार लाइन सुनाते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की प्यार से प्यार का सामान बनाया जाए जो हे मुश्किल उसे आसान बनाया जाए बात की बात है हिंदू या मुसलमान होना सबसे पहले इंसान हो इंसान बनाया जाए उसके तत्पश्चात बहती हे ये प्रेम की गंगा बहने दो बहने दो,
ना लंदन ना जापान से मतलब है हमको ना पाकिस्तान से है मतलब हम सब हिंद के वाशिंदा है हमको अपने हिंदुस्तान से मतलब है छत पर एक तिरंगा लहरा दो, हिंदू मुस्लिम सिख इसाई सबका नारा है यह भारत देश हमारा है यह भारत देश हमारा है, मेरे गरीब नवाज या गरीब नवाज कैसा करम है सरकार यह अपने कर दिया, ओ लाल मेरी बस जिंदगी हा लाल झूलेलाल धमा धम मस्त कलंदर, मतवारी कर दी तुमसे नैना मिला के, दोस्त है दोस्ती निभाएंगे मुझको इस भरम ने मार दिया l आदि कई कव्वालियां पेश की l कार्यक्रम के दौरान तेज बारिश होने के बावजूद कव्वाली सुनने वाले श्रोता कार्यक्रम के आखिरी तक डटे रहे l

ना लंदन ना जापान से मतलब है हमको ना पाकिस्तान से है मतलब हम सब हिंद के वाशिंदा है हमको अपने हिंदुस्तान से मतलब है छत पर एक तिरंगा लहरा दो, हिंदू मुस्लिम सिख इसाई सबका नारा है यह भारत देश हमारा है यह भारत देश हमारा है, मेरे गरीब नवाज या गरीब नवाज कैसा करम है सरकार यह अपने कर दिया, ओ लाल मेरी बस जिंदगी हा लाल झूलेलाल धमा धम मस्त कलंदर, मतवारी कर दी तुमसे नैना मिला के, दोस्त है दोस्ती निभाएंगे मुझको इस भरम ने मार दिया l आदि कई कव्वालियां पेश की l कार्यक्रम के दौरान तेज बारिश होने के बावजूद कव्वाली सुनने वाले श्रोता कार्यक्रम के आखिरी तक डटे रहे l