स्व लालबहादुर शास्त्री एक करिश्माई युद्धनायक एवं लोकप्रिय राजनेता थे-राजीव रंजन
नॉएडा.Desk/ @www.rubarunews.com- आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ़्रेन्स द्वारा आयोजित राष्ट्र्व्यापी व्याख्यानमाला के अंतर्गत नॉएडा में देश के दिवंगत प्रधानमंत्री स्व लालबहादुर शास्त्री की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए ग्लोबल अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने श्री शास्त्री को माँ भारती के यशस्वी पुत्र की संज्ञा देते हुए कहा कि 1962 के भारत चीन युद्ध में हिंदुस्तान की शर्मनाक हार से हर भारतीय मायूस था।लेकिन 1965 में भारत ने पाकिस्तान को बुरी तरह से परास्त किया।देश ने तीन वर्षों के अंदर भारतीय सेना का बढ़ता हुआ आत्मविश्वास देखा।फ़र्क़ था 1962 में देश की बागडोर नेहरू के पास थी लेकिन 1965 में शास्त्री देश की अगुवाई कर रहे थे।
श्री प्रसाद ने कहा कि अभूतपूर्व खाद्यान संकट से देश जूझ रहा था,वहीं 1962 की हार से बुझे मनोबल को एक चुनौती के रूप में शास्त्री जी ने लिया।और एक नारे ‘जय जवान जय किसान ‘ ने देश की तक़दीर बदल दी ।भारत ने पाकिस्तानी सेना का कचूमर निकाल दिया था।एक अपराजेय जीत के बाद ,ताशकंद में स्व शास्त्री की रहस्यमय परिस्थितियों में हुई मौत ने एक सुनहरे अध्याय पर विराम लगा दिया।
इस अवसर पर प्रबंध न्यासी श्रीमती रागिनी रंजन ने स्व शास्त्री को एक अद्भुत रणनीतिकार ,लोकप्रिय राजनेता एवं सादगी का प्रतीक बताया।
ज़ीकेसी के ग्लोबल महासचिव श्री अनुराग सक्सेना ने स्व शास्त्री की जीवन यात्रा को फ़र्श से अर्श का सफ़र बताते हुए कहा कि अमृत महोत्सव के 14 अगस्त 2022 तक मनाए जाने के इस महाअभियान के दौरान पूरे देश में स्वाधीनता संग्राम सेनानियों की स्मृति में कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे।
ग्लोबल वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अखिलेश श्रीवास्तव ने कहा कि आज़ादी के अमृत महोत्सव के दौरान कायस्थ विभूतियों पर विस्तृत चर्चा से ,इस आयोजन की सार्थकता बेहतर हुई है।
कायस्थ एंथम एवं राष्ट्र गान के साथ भगवान चित्रगुप्त की आराधना के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ।अनेक विशिष्ट प्रतिभाओं का सम्मान भी सम्पन्न हुआ।
अतिथियों का स्वागत पश्चिम उत्तरप्रदेश ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ़्रेन्स के अध्यक्ष श्री शुभ्रांशु शेखर एवं महासचिव श्री राजीव सक्सेना ने किया।
इस अवसर पर नवरत्न फ़ाउंडेशन के संयोजक अशोक श्रीवास्तव,एलेनजेपी के के महासचिव श्री अभय सिन्हा,दिल्ली ज़ीकेसी के अध्यक्ष श्री सुनील कुमार ,हरियाणा की अध्यक्ष रजनी श्रीवास्तव,ग़ाज़ियाबाद चित्रगुप्त सभा के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव,अनुरंजन श्रीवास्तव,श्री अवनीश श्रीवास्तव,आलोक अविरल,हीरालाल कर्ण,सूबाला वर्मा,राजीव कांत,राकेश अम्बसठ,प्रशांत सिन्हा,अगम श्रीवास्तव,विपिन श्रीवास्तव ,बबली सिन्हा,प्रजेश शंकर,शालिनी सिन्हा,राजकुमार,बीके मल्लिक समेत अनेक विशिष्ट जन उपस्थित थे।