राजस्थान

कोटा कर्मचारी सहकारी समिति ने कर्ज पर ब्याज दरें घटाई

कोटा.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-  कोटा कर्मचारी सहकारी समिति लि. 108 की कार्यसमिति की बैठक समिति अध्यक्ष डॉ. मीनू बिरला की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। समिति सचिव विमलचंद जैन ने बताया कि कार्यसमिति की बैठक में सर्वसम्मति से समिति की ओर से दिए जाने वाले विभन्न ऋणों पर ब्याज दरों में कटौती वहीं एफडी पर मिलने वाली ब्याज दर को बढ़ाने का निर्णय लिया है। मॉरगेज लोन पर ब्याज दर 9.25 से घटाकर 9 प्रतिशत, पर्सनल लोन 11.50 से घटाकर 11 प्रतिशत वहीं कार लोन पर ब्याज दर 8.50 प्रतिशत से घटाकर 8 प्रतिशत की गई है। इसी क्रम में सदस्यों को 1 से 2 वर्ष तक की एफडी पर 6 प्रतिशत का ब्याज दर मिलेगा, 2 से 5 वर्ष की एफडी पर 5.50 प्रतिशत को बढ़ाकर 6.25 प्रतिशत किया गया है। वहीं 1 से 5 वर्ष तक की निरंतर जमा राशि पर 6 प्रतिशत का ब्याज दिया जाएगा। (एफडी पर वरिष्ठ सदस्यों को 12 माह या इससे अधिक पर 0.25 प्रतिशत अधिक ब्याज देय होगा)। बचत खाता पर 4 प्रतिशत ब्याज दिया जाएगा। संशोधित ब्याज दरें रविवार 1 अगस्त से लागू होगीं। बैठक के दौरान 5 सदस्यों को कुल 46.50 लाख के ऋण स्वीकृत किए गए और 14 नए सदस्य भी बनाए गए। कार्यसमिति की बैठक में महिला संचालक हंसा त्यागी, संचालक सूर्यकांत शर्मा, रास बिहारी पारीक, कर्ण सिंह हाड़ा, दिनेश पनवाड, गिरीश कुमार विजय, डॉ. विनोद पंकज, मुकुट बिहारी, ओम प्रकाश शर्मा आदि मौजूद रहे।

जिज्ञासा शर्मा का किया सम्मान
हाल में राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) में सफलता अर्जित करने वाली जिज्ञासा शर्मा का कोटा नागरिक सहकारी बैंक के अध्यक्ष राजेश बिरला व समिति पदाधिकारियों द्वारा स्मृतिचिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। इस दौरान बिरला ने कहा कि युवा पीढ़ी अपने करियर को लेकर पहले के मुकाबले अधिक सजग हुई है। युवा वर्ग सामाजिक क्षेत्र में, मल्टी नेशनल कंपनियों में नौकरी से लेकर प्रशासनिक सेवाओं में भी किस्मत आजमा कर राष्ट्रनिर्माण में अपनी सार्थक भागीदारी निभा रहे हैं।