राजस्थान

जागरूकता से ही स्वच्छ व सुंदर बनेगा कोटा शहर – सुनील गौतम

कोटा.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- जब से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में स्वच्छ भारत व स्वस्थ भारत अभियान की शुरूआत की है, तभी से ही देश में स्वच्छता को लेकर लोगों में अच्छी जागृति आई है, पहले जहां रेलवे स्टेशन, बस स्टेण्ड या गली व चौराहों पर गंदगी के ढेर नजर आते थे, आज वहां स्वच्छता दिखाई देती है। यह असर लोगों में जनजागृति के चलते आया है। यह विचार कोटा दक्षिण के वार्ड 68 में नगर निगम द्वारा आयोजित जनजागृति रैली सबका प्रयास के दौरान रैली को संबोधित करते हुए स्थानीय पार्षद सुनील गौतम ने व्यक्त किये।

पार्षद सुनील गौतम ने कहा कि हमें इसी जागृति को और आगे बढ़ाते हुए अपने बच्चों में स्वच्छता के संस्कार सिखाने पर जोर देना चाहिए। नगर निगम द्वारा पार्षद सुनील गौतम एवं स्वास्थ्य निरीक्षक सुरेन्द्र पंवार की अगुवाई में आयोजित रैली के माध्यम से स्वच्छताकर्मियों ने आमजन को गीला व सूखा कचरा अलग-अलग डिब्बों में संग्रह करने के लिए जागरूक किया। साथ ही समझाया कि सरकार अपने प्रदेश व देश को स्वच्छ बनाने के लिए पूरे प्रयास कर रही है, लेकिन ये प्रयास तभी सफल होंगे जब आमजन भी अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए इसमें अपना योगदान देंगे। पार्षद सुनील गौतम ने कहा कि गंदगी हर बीमारी की जड़ है, जहां मक्खी, मच्छर व अन्य वायरस पैदा होकर बीमारियां फैलाते हैं, इसीलिए हमें अपने घर और आसपास के वातावरण को स्वच्छ बनाने के प्रयास करने चाहिए। इस मौके पर वार्ड जमादार कमलचंद शोभित, समाजसेवी राकेश सिंह पंवार, लक्षेन्द्र सेलेवन, लकी बंसल, विष्णु मराठा का विशेष सहयोग रहा।