किल कोरोना अभियान की हुई शुुरुआत, गांव सहित मोहल्लों में जाकर किया चिन्हित
भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> अटेर क्षेत्र के ग्रामीण अंचल में आंगनवाडी कार्यकर्ता किल कोरोना अभियन के अंतर्गत सक्रिय हो गई है और घर-घर जाकर कोरोना के लक्षण मिलने पर लोगों की जांच पड़ताल की जा रही है। पूरा देश कोरोना जैसी भयंकर बीमारी के कारण संकट को देखते हुए ग्रामीण इलाकों की सुरक्षा करना पहला कर्तव्य ओर पहली प्राथमिकता सरकार की बन गई है । शहर से ग्रामीण इलाकों में कोरोना संकट के बचाओ को लेकर प्रदेश सरकार ने किल कोरोना अभियान चलाया है।जिसमे आशाकार्यकर्ता, आंगनवाडी कार्यकर्ताओ की मदद से ऐसे परिवार को चिन्हित करेंगी जिस परिवार में बुखार, खांसी , जुकाम से सांस लेने में दिक्कत आ रही हो ऐसी परेसानी पर टीम के द्वारा उसकी जांच पडताल की जा रही है और मरीज को घर बैठे उपचार देने की कार्य योजना बनाई गई है।
जिले की विधानसभा अटेर पंचायत में ही किल कोरोना अभियान की सर्वे आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा लगातार जारी है।अटेर में किल कोरोना सर्वे के तहत गांव मोहल्लो की गलियों में आगनवाड़ी आशा कार्यकर्ताओं द्वारा प्रत्येक व्यक्ति को स्कैनिग कर सर्वे घर पर ही जाकर किया जा रहा है। इस संबंध में राहुल शर्मा सुपरवाइजर इंचार्ज द्वारा बताया गया कि ग्राम पंचायत अटेर मे 7 पॉजीटिव मरीजों की संख्या कुछ समय पहले सामने आई थी। जिसमे से 6 मरीज स्वस्थ होकर अभी तक वापस घर लोटे है। जिसमे 10 मई को संक्रमण मरीजों की संख्या 01 है । किल कोरोना अभियान के तहत आंगनवाडी कार्यकर्ताओ द्वारा संक्रमण मरीजों की देखभाल कर उन्हे खाने पीने की सलाह देकर स्वस्थ होने का रास्ता बतलाया जाता है।