ताजातरीनराजस्थान

मासूम छात्रों के जीवन के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं- चर्मेश शर्मा

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- स्वतंत्रता दिवस पर बूंदी शहर के  निजी विद्यालय में छत की फॉल सीलिंग गिरने से पांच बच्चों के गंभीर घायल होने और नैनवा क्षेत्र में सरकारी विद्यालय में छत गिरने की घटना के बाद बूंदी जिले के सभी सरकारी व निजी विद्यालयों में बच्चों की जीवन की सुरक्षा की मांग को लेकर सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य चर्मेश शर्मा के नेतृत्व में बूंदी जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया।

जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुये कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विद्यालयो में बच्चों के जीवन की सुरक्षा सुनिश्चित करो, निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार बंद करो   के जमकर नारे लगाये। नारेबाजी करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ता जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बाहर बैठ गये जर्जर विद्यालय भवन और कक्षा कक्षो के मामले में शिक्षा विभाग के विरुद्ध प्रदर्शन किया।
शिक्षा अधिकारी को बाहर आना पड़ा
बूंदी जिला शिक्षा अधिकारी मुख्य द्वार पर प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ता वहीं पर डट गये और जिला शिक्षा अधिकारी को बाहर बुलाने की मांग करने लगे। इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी के छुट्टी पर होने के कारण अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी चंद्रप्रकाश राठौर बाहर प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं के पास आकर वार्ता की और ज्ञापन लिया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बूंदी जिले में विद्यालयों की जर्जर स्थिति पर शिक्षा अधिकारी के समक्ष कड़ा आक्रोश जताया और खरी-खरी सुनायी। ज्ञापन में बूंदी जिले के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों के भवनो और प्रत्येक कक्षा कक्ष की वर्तमान स्थिति व  गुणवत्ता की तत्काल जांच कर बूंदी जिले के सभी विद्यार्थियों के जीवन की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की गयी है। ज्ञापन में बूंदी में सेंट पॉल निजी विद्यालय में 15 दिन पहले तैयार हुये भवन की छत गिरने से पांच निर्दोष छात्रों की गंभीर घायल होने के मामले में भी दोषियों के विरुद्ध कड़ी  कार्यवाही की भी मांग की गयी है।
मासूम छात्रों के जीवन की सुरक्षा सुनिश्चित की जाये- चर्मेश शर्मा
प्रदर्शन के दौरान राजस्थान बीज निगम के पूर्व निदेशक पीसीसी सदस्य चर्मेश शर्मा ने कहा कि बूंदी जिले विद्यालयों में अध्ययन करने वाले मासूम विद्यार्थियों के जनजीवन से खिलवाड़ असहनीय है जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि मासूम छात्रों की जीवन की सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिये। ओबीसी कांग्रेस के प्रदेश महासचिव जगरूप सिंह रंधावा ने कहा कि शिक्षा विभाग को तत्काल सभी क्षतिग्रस्त भवनो और कक्षा कक्ष की मरम्मत करवानी चाहिये। पूर्व जिला परिषद सदस्य महेश दाधीच ने कहा कि विद्यालय में अध्यनरत विद्यार्थियों की सुरक्षा सर्वोपरि होनी चाहिये।
प्रदर्शन में ये रहे शामिल
प्रदर्शनकारियो में ओबीसी कांग्रेस के प्रदेश महासचिव जगरूप सिंह रंधावा पूर्व जिला परिषद सदस्य महेश दाधीच, युवा नेता कुणाल पारीक,एनएसयूआई के पूर्व शहर अध्यक्ष अमन राठौर, राजू मीणा गोवर्धनपुरा, गुरुतेज सिंह रंधावा,रमेश गुर्जर, दीपक चांदना,अर्शदीप रंधावा,अमित जांगिड़,नरेश सैनी,शाहरूख खान,श्रवण शर्मा,कालूलाल मीणा आदि सम्मिलित रहे।