हमारी प्रतिभा को निखारने का काम करते हैं खेल – मिर्जा
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- सर्वोदय पैरामाउंट स्कूल में सोमवार को वार्षिक खेल दिवस का आयोजन संस्था के चेयरमैन ए जी मिर्ज़ा,डायरेक्टर डॉ.अजहर मिर्ज़ा, डॉ.मज़हरुद्दीन व डॉ.मजहर मिर्ज़ा के आतिथ्य में किया गया। संस्था के चेयरमैन ए.जी. मिर्ज़ा ने कहा कि स्वस्थ तन में स्वस्थ मन का निवास होता हैं। खेल हमारी प्रतिभा को निखारने का काम करते हैं। इस अवसर पर विजेताओं को संस्था के चेयरमैन ए जी मिर्ज़ा द्वारा मेडल पहनाकर और प्रमाण पत्र सम्मानित किया गया।
वार्षिक खेल दिवस के अवसर पर रेसिंग, बाल बैलेंसिंग, बुक बैलेंसिंग, थ्री लेग रेस, सैक रेस, लेमन रेस, 50 मीटर रेस, ऑक्टोपस रेस आदि विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। आयोजन में सभी छात्र छात्राओं ने अपनी खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। संस्था के सी.ई.ओ फारूक राणा, प्रिंसिपल डॉ.पंकज सिंह, वरिंदर कौर, कॉर्डिनेटर गरिमा शर्मा व सभी स्टाफ सदस्यों ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।