केसरी लाल राठौर बने कुम्भानगर अल्प बचत समिति के अध्यक्ष
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-रविवार को कुंभानगर अल्प बचत समिति के कार्यकारिणी के चुनाव यसंपन्न हुए। कुम्भानगर अल्प बचत समिति में अध्यक्ष पद पर केसरी लाल राठौर को सर्वसम्मति से अध्यक्ष निर्वाचित हुए, वहीं समिति में उपाध्यक्ष पद पर हंसराज शर्मा, कोषाध्यक्ष शिवराज शर्मा, संरक्षक वेणी शंकर त्रिवेदी को बनाया गया।
इस अवसर पर समिति के चुनाव निर्वाचित अध्यक्ष केसरी लाल राठौर ने बताया अल्प बचत समिति का उद्देश्य अल्प बचत करने वाले सभी वर्गों के बचतकर्ताओं के साथ-साथ विशेषकर वरिष्ठ नागरिकों के लाभ हेतु की जाने वाली बचत के साथ-साथ नियमित तौर पर बचत करने वाले उन लोगों के हितों को भी सर्वोच्च प्राथमिकता देती है जो हमारे बचत ढांचे की रीढ़ माने जाते हैं।
कार्यकारिणी के निर्वाचन पर समिति के संजय शर्मा, राकेश सैनी, ओम प्रकाश शर्मा, जयप्रकाश सैनी शिवकरण मीणा, रमेश राठौर, प्रेम सैनी, कैलाश राठौर, जगदीश गुर्जर, श्याम मोदी, कजोड़ गुर्जर आदि ने फुलमाला पहनाकर अध्यक्ष केसरी लाल राठौर का भव्य स्वागत किया गया।