ताजातरीनराजस्थान

ब्रह्मांडेश्वर गौशाला से निकली कावड़ यात्रा

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- शहर के बालचंद पाड़ा स्थित ब्रह्मांडेश्वर गौशाला से सावन मास के तीसरे सोमवार को भाव कावड़ यात्रा निकाली गई । कावड़ यात्रा से पूर्व भगवान शिव की पूजा अर्चना और अभिषेक किया गया । गौशाला अध्यक्ष महावीर जैन और पूर्व सरपंच मनमोहन धाभाई ने 21 कावड़ यात्रीयो का माल्यार्पण कर स्वागत किया और कावड़ यात्रा को रवाना किया । कावड़ यात्रा ब्रह्मांडेश्वर गौशाला से हीरामन जी का चौक, सूरज जी का बढ़, रावला चौक, नाहर का चोहटा ,तिलक चौक, चोमूखा बाजार ,चूड़ी बाजार ,मोची बाजार ,कागजी देवरा ,बड़ा रामद्वारा ,बाणगंगा ,दलेलपुरा होते हुए रामेश्वर महादेव पहुंचेगी जहां पर कावड़ यात्रियों द्वारा महादेव का महा अभिषेक किया जाएगा । कावड़ यात्रा का मार्ग में जगह-जगह पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया । इस दौरान मनदीप, शुभम ,मनीष , शेखर, यश बना, मोहित, निखिल, श्यामसुंदर भारद्वाज , रवि ,रमेश गुर्जर ,मृदुल शर्मा ,मनोज जांगिड़, रवि शर्मा आशीष शर्मा मौजूद रहे ।