कस्तूरी नृत्यांगन चैरिटेबल ट्रस्ट ने सेनेटरी पैड और साबुन का किया वितरण Kasturi Nrityangan Charitable Trust distributed sanitary pads and soaps
पटना.desk/ @www.rubarunewsworld.com>> कस्तूरी नृत्यांगन चैरिटेबल ट्रस्ट लगातार असहाय महिलाओ के लिए निःशुल्क “स्वास्थ्य शिविर” का आयोजन करते आ रहा है , जिसके अंतर्गत इस माह भी स्वास्थ्य संबंधित उपयोगी सामग्री जैसे की सेनेटरी पैड के साथ डेटॉल साबुन का वितरण गया।
कस्तूरी नृत्यांगन चैरिटेबल ट्रस्ट ने सेनेटरी पैड और साबुन का किया वितरण Kasturi Nrityangan Charitable Trust distributed sanitary pads and soaps
राजधानी पटना पाटी पुल के नीचे, दीघा, में महिलाओं के बीच सेनेटरी पैड के साथ डेटॉल साबुन का वितरण गया। उन्होंने कहा कि इस बार हमारे ट्रस्ट को आर्थिक मदद हमारी सदस्य प्रियंका जी के तरफ से किया गया है।
जेपी सिर्फ सिताब दियारा के ही नहीं देश के लोकनायक बने -मुरली मनोहर श्रीवास्तव JP became the Lok Nayak of the country, not only of Sitab Diara -Murli Manohar Srivastava
कस्तूरी नृत्यांगन चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष श्रीमती मौसम शर्मा ने बताया कि कस्तूरी नृत्यांगन चैरिटेबल ट्रस्ट का उद्देश्य हर उन महिलाओं के स्वाभिमान के उत्थान के लिए काम करना है, जो खुद के साथ हुए किसी भी अत्याचार के बाद,ये समझती है कि अब जीवन खत्म हो गया है।हमने उन्हीं कार्यों को प्राथमिकता दी है और उन्हीं कार्यों को कर रहे हैं, जो महिलाओं के उत्थान में दिशानिर्देश का काम कर सके। उन्होंने कहा कि पैसा, भोजन जीवन की बुनियादी जरूरत है, लेकिन जीवन जीने के लिए स्वाभिमान जरूरी है।हमारा लक्ष्य है कि हर महिला अपने चेहरे पर मुस्कान के साथ अपना जीवन पूरी तरह से जिए और इसे केवल आर्थिक या भावनात्मक रूप से आत्मनिर्भर बनाकर ही किया जा सकता है।हम जमीनी स्तर पर काम करने पर ध्यान केंद्रित करेंगे और हर पीढ़ी की महिलाओं को एक साथ लाएंगे, जिन्हें अपने ही सामाजिक लोगों द्वारा किसी तरह उपेक्षित किया गया था ताकि वे समाज के लिए एक उदाहरण बन सकें।वे एक उदाहरण के रूप में खड़े होंगे ,कि महिलाओं को केवल सम्मान और समाज में समान रूप से व्यवहार करने के लिए बनाया गया है।अनुभवी पीढ़ी के साथ युवा पीढ़ी की शक्ति कल एक नई सुबह लाएगी वे एक नया समाज बनाएंगे जहां हर आवाज सुनी जाएगी पहचानी जाएगी और समाज के उत्थान के उनके विचारों को सम्मानपूर्वक लागू किया जाएगा।