ताजातरीनराजस्थान

पीएम श्री विद्यालयों के विद्यालय आकलन परीक्षा में कोई कोताही ही नहीं बरते – कमलेंद्र सिंह राणावत

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट बूंदी में आर एस सी ई आर टी  उदयपुर के उपनिदेशक कमलेन्द्र सिंह राणावत ने पीएम श्री विद्यालय का तुलनात्मक अध्ययन विद्यालय आकलन परीक्षा में सभी अधिकारियों को निष्पक्ष परीक्षा आयोजित करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि इस परीक्षा में ईमानदारी से कार्य किया जाए तथा किसी भी विद्यालय में विभाग के सभी जिला एवं ब्लॉक शिक्षा अधिकारी समन्वित रूप से दौरा कर संपन्न करावें। यह भी निर्देश दिए की कोई भी कार्मिक व फील्ड इन्वेस्टिगेटर परीक्षा के दौरान कोई कोताही नहीं बरते। इस विद्यालय आकलन परीक्षा के बारे में प्रधानाचार्य  राजेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि पीएम श्री विद्यालय व समीप के विद्यालय में कक्षा 3 ,6 ,9 व 11 कक्षाओं का विद्यालय आकलन परीक्षा 3 मार्च को होने जा रही है । यह सवेरे 11ः00 बजे सभी बूंदी जिले के 24 विद्यालयों में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा को संपन्न करने के लिए 100 फील्ड इन्वेस्टिगेटर डाइट के माध्यम से लगाए गए हैं। पेपर वितरण का कार्य पूरा हो चुका है। पेपर अलमारी में सील किए जा चुके हैं।
इससे पूर्व आज राजेंद्र कुमार शर्मा ने डाइड बूंदी के प्रधानाचार्य का पदभार ग्रहण किया। उपनिदेशक कमलेन्द्र सिंह राणावत ने राजेंद्र कुमार शर्मा को माला पहनकर पदभार ग्रहण  करवाया व अभिनंदन किया। इस अवसर पर डाइट फैकल्टी के आशा कुमारी, ज्योत्सना चतुर्वेदी, जयप्रकाश त्रिपाठी, हनुमान जाट ,जगदीश गुर्जर, संजय बाहेती ,डॉ रंजीत कुमार खींची तथा कार्यालय से अश्विनी दाधीच ,कपिल मीणा ,मुकेश चौधरी, विनीता मीना, प्रिया आसावत ,प्रतीक माहेश्वरी, आसिफ मोहम्मद, आकाश सेन ने प्रधानाचार्य राजेंद्र कुमार शर्मा का माल्यार्पण कर स्वागत व अभिनंदन किया ।