जिले मे महिला/ बालिकाओं की सुरक्षा मे हर समय मुस्तैद रहेगी कालिका पेट्रोलिंग यूनिट
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-महिला/बालिकाओं के विरूद्ध होने वाले अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने एवं उनकी सुरक्षा हेतु शुरू की गई कालिका पेट्रोलिंग यूनिट का जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी राजेन्द्र कुमार मीणा एवं अति. पुलिस अधीक्षक बून्दी उमा शर्मा ने हरी झन्डी दिखाकर शुभारम्भ किया। गौरतलब हैं कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने सरकार के एक वर्ष पूरा होने पर जयपुर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम के दौरान कालिका पेट्रोलिंग यूनिट्स का शुभांरम किया था, जिसके तहत बून्दी जिले को आवंटित की गई 03 कालिका पेट्रोलिंग यूनिट को जिले में क्रियान्वित किया गया।
महिला सुरक्षा में मील का पत्थर
जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी राजेन्द्र कुमार मीणा ने बताया कि यह पहल महिला सशक्तिकरण और सुरक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगी। कालिका पेट्रोलिंग यूनिट से न केवल अपराधों पर लगाम लगेगी, बल्कि महिलाओं के प्रति जागरूकता भी बढ़ेगी। इस कदम से बून्दी जिले में महिला सुरक्षा को नई दिशा मिलेगी। 1090 टोल फ्री नंबर पर कोई भी पीड़ित महिला अथवा बालिका कॉल कर सकती है. उसके कॉल करते ही महिला सुरक्षा से जुड़ी टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंच जाएगी।
क्या हैं कालिका पेट्रोलिंग यूनिट
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा ने बताया कि कालिका पेट्रोलिगं यूनिट महिला सुरक्षा के लिहाज से बनाई गई है। कालिका पेट्रोलिंग में महिला पुलिस कर्मियों की नीले कलर की वर्दी में रहेगी, जिनके पास वायरलेस हेण्डसेट तथा काले रंग की स्कूटी व हेलमेट होगा जो बून्दी शहर के विभिन्न भीड-भाड वाले स्थानों व स्कूलों, कॉलेजों तथा कोचिंग एरिया में महिलाओं/बालिकाओं को सुरक्षा प्रदान करेगी तथा निरन्तर राउण्ड द क्लॉक निगरानी रखेगी। कालिका पेट्रोलिंग यूनिट में प्रशिक्षित महिला पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है, जो सतर्कता के साथ कानून-व्यवस्था बनाए रखेंगी। यह यूनिट स्कूल, कॉलेज, पार्क और धार्मिक स्थलों जैसे भीड़-भाड़ वाले इलाकों में गश्त करेगी। किसी भी आपराधिक गतिविधि पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा।