ताजातरीनराजस्थान

कड़िया का पेड़, जिस पर हैं लेपर्ड की मौजूदगी के निशान

बूंदी.krishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- रामगढ़़ विषधारी टाइगर रिजर्व के जैतपुर रेंज में स्थित कड़िया का पेड़, जिस पर हैं लेपर्ड की मौजूदगी के निशान दिखाई दिए। पूर्व वन्य जीव प्रतिपालक विठ्ठल सनाढ्य ने बताया कि बिल्ली प्रजाती के पशुओं आदत होती हैं कि जब उनके पंजो में खुजली चलती हैं तो वें या तो मिट्टी में अपने पैरों के पंजो को रगड़ते हैं या फिर पेड़ पर चढ़ कर अपने पंजो से पेड़ की छ़ाल को रगड़ते हुए बारबार नीचे उतरते हैं, जिसके चलते पेड़ों की छाल उनके नाखूनों से छिल कर उनके पंजो के साथ आ जाती हैं।