कूनो राष्ट्रीय उद्यान में ज्वाला मादा चीता सहित उसके 4 शावकों को सफलता पूर्वक जंगल में छोडा
श्योपुर Desk/ @www.rubarunews.com>> चीता पुनर्स्थापना परियोजना के तहत कूनो राष्ट्रीय उद्यान में नमीबिया से लाई गई मादा चीता सहित उसके 4 शावकों को सफलता पूर्वक जंगल में छोड़ दिया गया है।
आज नामाबियाई मादा चीता ज्वाला और उसके चार शावकों जिनमे 2 नर और 2 मादा जिनकी उम्र लगभग 13 माह है को कूनो राष्ट्रीय पार्क के खजुरी वन में सफलता पूर्वक छोड़ दिया गया है यह वन क्षेत्र अहेरा पर्यटन क्षेत्र का हिस्सा है।
ज्वाला और उसके चार शावकों को जंगल में छेड़े जाने के बाद कूनो राष्ट्रीय उद्यान में अब 12 चीते है। सभी चीते स्वस्थ है और जंगल में विचरण कर रहे हैं।