ताजातरीनराजस्थान

हेल्पिंग हैंड प्रोजेक्ट के अंतर्गत बच्चों को जर्सीयां वितरित

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- जैन सोशल ग्रुप बूंदी के द्वारा आज राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गणेशपुरा (नयागांव) में विद्यालय में पढ़ने वाले कक्षा प्रथम से आठवीं तक के सभी बच्चों को सर्दी से बचने के लिए निशुल्क जर्सियों का वितरण किया गया।
जैन सोशल ग्रुप बूंदी के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर पवन सरोज लुहाड़िया एवं विपिन प्रियंका गोधा ने बताया जैन सोशल ग्रुप प्रत्येक वर्ष सर्दियों में विभिन्न स्कूलों में हेल्पिंग हैंड कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों को जर्सियां एवं आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के लोगों को वूलन कपड़े वितरण का कार्य करता है। कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष योगेंद्र एकता कासलीवाल एवं मंत्री सुरेंद्र संगीता छाबड़ा स्कूल विद्यालय समिति के अध्यक्ष सौरभ मीणा एवं स्कूल प्रधानाचार्य कुसुम गोस्वामी ने सरस्वती माता के दीप प्रजनन से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अध्यक्ष योगेंद्र जैन ने जैन सोशल ग्रुप के द्वारा करवाए जा रहे हैं सामाजिक कार्यों का जानकारी दी। कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष सुनील पापड़ीवाल, योगेश गंगवाल ,रोबिन दीक्षिता कासलीवाल जितेन्द्र सपना बाकलीवाल सहित स्कूल के श्रीमती वृषभानुजा गौतम, श्रीमती कमलेश शर्मा श्रीमती सोनल शर्मा सहित विद्यालय में ग्रामीण महिला पुरुष एवं विद्यालय के बच्चे उपस्थित रहे। अन्त में कार्यक्रम के प्रभारी विपिन गोधा एवं पवन लुहाड़िया ने सभी का आभार व्यक्त किया।