ताजातरीनराजस्थान

बेसहारा गोवंश को बचाने में जुटे जीवमित्र

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-बरुन्धन कस्बे के पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के आगे नहर के पास पिछले दो दिनों से घायल अवस्था में पड़ी एक बेसहारा गाय को शुक्रवार को जीवमित्रों ने उपचार देकर बचाने का प्रयास किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कमजोर और घायल अवस्था के कारण गोवंश उठने में असमर्थ होकर नहर किनारे गिर पड़ी थी। सूचना मिलते ही जीवमित्र मौके पर पहुंचे और तुरंत इलाज शुरू किया। करीब दो घंटे तक चले प्रयासों के बाद गाय को कुछ राहत मिली। इस दौरान मौके पर ग्रामीण भी पहुंचे और जीवमित्रों की सहायता से गाय को खड़ा करने का प्रयास किया। भूख-प्यास और कमजोरी के चलते गाय पूरी तरह खड़ी नहीं हो सकी, परंतु उसकी देखभाल निरंतर जारी है। जीवमित्रों ने बताया कि जब तक गाय पूरी तरह स्वस्थ नहीं हो जाती, उसकी निगरानी और उपचार जारी रहेगा।