बूंदी के जयवर्धन व देवेन्द्र ने राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण पदक, किया अभिनंदन
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- राजस्थान बॉक्सिंग एसोसिएशन की ओर से मुकुंदगढ़, झुंझुनू में राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसमें राज्य के अलग-अलग जिलों से खिलाड़ियों से भाग लेकर उत्कृष्ट खेल कौशल का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में बूंदी के जयवर्धन सिंह ने अंडर-22 आयु वर्ग के सुपर हैवी 90 किलो भार श्रेणी में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। साथ ही जिले के ही देवेन्द्र सिंह ने अंडर-22 आयु वर्ग के 47-50 किलो भार श्रेणी में स्वर्ण पदक अर्जित कर राज्य स्तर पर जिले का नाम रोशन किया। इन दोनों प्रतिभावान युवा खिलाड़ियों के बूंदी पहुँचने पर बॉक्सिंग एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डॉ. मोहन सोनी के नेतृत्व में जिला एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत अभिनंदन किया गया। उपाध्यक्ष तरुण राठौर, सचिव विजेन्द्र मेघवाल, अभयदेव शर्मा, विष्णु सैनी सहित अन्य गणमान्य लोगों ने युवा खिलाड़ियों की इस गौरवमयी उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया, साथ ही राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी।