जनहित के मुद्दे पर जनप्रतिनिधियों का गौ भक्तों के साथ मजबूती से खड़े नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> शहर में विचरण करने वाले बेसहारा एवं निराश्रित गोवंश को नगर परिषद की नवनिर्मित नंदी शाला में शिफ्ट करने की मांग को लेकर गोपाल गौ सेवा संस्थान के बैनर तले जिले भर के गौभक्त पिछले 9 दिनों से जिला कलेक्ट्रेट के बाहर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं। लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों के कानों में अब तक जूँ नहीं रेंगी है। प्रशासनिक अधिकारियों की उदासीनता के चलते जिले भर के गौ भक्तों में रोष व्याप्त है। उधर विधायक द्वारा नगर परिषद को निर्देश दिए जाने के बावजूद भी नगर परिषद के अधिकारी समस्या के समाधान दिशा में कोई ठोस कदम उठाने को तैयार नहीं है।
मंगलवार को गौ भक्तों का समर्थन करने पहुंचे वरिष्ठ पार्षद समाजसेवी मोइनुद्दीन फॉरवर्ड ने कहा कि जनहित में गौ भक्त नौ दिनों से जिला कलेक्ट्रेट के बाहर मुख्य सड़क पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं। जिले भर के प्रशासनिक अधिकारी तथा नगर परिषद सभापति, विधायक, सांसद सहित कई जिम्मेदार जनप्रतिनिधि धरने के बाहर से निकल रहे हैं लेकिन किसी के भी द्वारा गो भक्तों द्वारा जनहित में किए जा रहे आंदोलन के पक्ष में मजबूती से खड़े नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है। पार्षद मोइनुद्दीन फॉरवर्ड ने अपनी ही पार्टी की नगर परिषद सभापति मधु नुवाल के खिलाफ भी मोर्चा खोलते हुए कहा कि गौ भक्तों के आंदोलन को नजरअंदाज किया जाना सरासर गलत है। पार्षद मोइनुद्दीन फॉरवर्ड ने क्षेत्रीय सांसद एवं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला पर भी जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि ओम बिरला ने झूठे वादों के अलावा बूंदी जिले को कुछ नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि ओम बिरला गोवंश की समस्याओं का समाधान करवा दे तो जिले का आमजन उनका आभारी रहेगा। प्राइवेट स्कूल्स वेलफेयर सोसाइटी की जिला अध्यक्ष कविता जैन की अगुवाई में सोसाइटी से जुड़े सदस्यों ने भी धरना स्थल पर पहुंच गौ भक्तों का समर्थन जताया। गौ भक्त गोपाल माहेश्वरी ने कहा कि गोवंश की समस्याओं का स्थाई समाधान नहीं होने तक आंदोलन जारी रहेगा। इस दौरान प्राइवेट स्कूल्स वेलफेयर सोसायटी के संरक्षक पुरुषोत्तम मंगल, राजेश कुमार, महेश कुमार वर्मा, हरीश कुमार तिवारी, वार्ड पार्षद व जिला आयोजना समिति के डायरेक्टर मोईनुद्दीन फारवर्ड, समाजसेवी सुबोध गर्ग, लोकतंत्र गुर्जर, भवानीशंकर, रामबाबू श्रृंगी, विधि सलाहकार ओमप्रकाश, कौशल यादव, मोहनदास महाराज सहित कई गौसेवक मौजूद रहे।