अपने घर और मोहल्ले के आस पास साफ -सफाई रखना जरूरी: भदौरिया
फूप.shashikantGoyal/ @www.rubarunewsworld.com>> स्वच्छता हम सभी का संकल्प होना चाहिए स्वच्छता ही सेवा का अर्थ है हम सभी समझते है परंतु इसे आपनाने की कोशिश बहुत कम लोग करते है गंदगी वह जड़ हैं जो कई बीमारियों को जन्म देती हैं यह बात भाजपा नेता सचिन भदौरिया ने कही स्वच्छता की आदत न सिर्फ अपने आस पास रखनी चाहिए बल्कि स्वमं की स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए जो अपने घर या आस पास के वातावरण को गंदा रखते हैं एसे लोग हमेसा बीमार रहते हैं गंदगी से आस पास के क्षेत्र मे कई तरह के कीटाणु बैक्टरिया वायरस आदि पैदा होते रहते हैं जो बीमारी को जन्म देते है उन्होंने आगे कहा कि हम यह कह सकते है कि स्वच्छता हमारे जीवन का अभिश्र हिस्सा है और स्वच्छता समन्धी आदतों से हम अच्छा जीवन जी सकते हैं और जब हमरा स्वास्थ्य ठीक रहेगा तो हम आपने परिवेश की सफाई भी आसानी सर कर पाएंगे, जब हम हमरा पुरा परिवेश ही साफ र हेगा तो निश्चित तो नतीजन पुरा देश ही साफ रहेगा, इस प्रकार हमारी एक छोटी सी कोशिश मात्र पुरे देश को साफ स्वच्छ रख सकते हैंं।