ताजातरीनराजस्थान

ग्रामीणों की समस्याएं, दिए समाधान के निर्देश

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप आमजन की परिवेदनाओं के त्वरित निस्तारण के लिए शुक्रवार को खटकड ग्राम पंचायत में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। जिला कलक्टर अक्षय गोदारा ने चौपाल में पहुंचकर ग्रामीणों से सीधा संवाद किया, उनकी समस्याओं को धैर्यपूर्वक सुना और मौके पर ही संबंधित विभागीय अधिकारियों को तत्काल समाधान कर राहत पहुंचाने के सख्त निर्देश दिए। रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को जिला कलक्टर के समक्ष रखा।
जिला कलक्टर ने पेयजल, अतिक्रमण, रास्ता बहाल करवाने, विद्युत कनेक्शन जारी करवाने, पेंशन दिलवाने सहित सभी समस्याओं को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आमजन के प्रकरणों का निस्तारण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं की जाएं। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उनकी सभी जायज मांगों का शीघ्रता से समाधान किया जाएगा।
रात्रि चौपाल के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि वर्मा, उपखण्ड अधिकारी बूंदी लक्ष्मीकांत मीणा सहित विभिन्‍न विभागों के अधिकारी व ग्रामीणजन मौजूद रहें।