ताजातरीनदुनियामध्य प्रदेशश्योपुर

स्वरोजगार योजना में लाभ देने के निर्देश

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-कलेक्टर  किशोर कुमार कन्याल ने जनसुनवाई के दौरान करंट लगने से दिव्यांग हुए युवक को स्वरोजगार योजना में लाभ देने के निर्देश दिये गये, इसके साथ ही विधवा महिला को बीपीएल में जोडने के साथ ही बच्चों को स्पोन्सरशिप योजना में लाभान्वित किये जाने की कार्यवाही करने के निर्देश भी दिये गये।
जनसुनवाई के दौरान सीईओ जिला पंचायत  अतेन्द्र सिंह गुर्जर, एसडीएम  मनोज गढवाल, डिप्टी कलेक्टर  संजय जैन,  वायएस तोमर, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। जनसुनवाई के दौरान कुल 164 आवेदन प्राप्त हुए।
बच्चों को स्पोन्सरशिप योजना में लाभ देने के निर्देश
कलेक्टर  किशोर कुमार कन्याल ने महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वार्ड 8 निवासी विधवा महिला श्रीमती मंजू मेहर का नाम बीपीएल सूची में शामिल किया जायें, इसके साथ ही उसके दो बच्चों को स्पोन्सरशिप योजना अंतर्गत लाभ दिया जाये। महिला ने आवेदन प्रस्तुत किया था कि उसके पति स्व. श्री मुकेश मेहर की मृत्यु के बाद परिवार का पालन पोषण करने वाला कोई नही है, इसी क्रम में कलेक्टर  कन्याल द्वारा एसडीएम  मनोज गढवाल को परिवार का नाम बीपीएल में शामिल करने तथा दोनो बच्चों के नाम स्पोन्सरशिप योजना में जोडते हुए लाभान्वित किये जाने के निर्देश दिये गये। उक्त योजना के तहत 18 साल तक की आयुवर्ग तक के बच्चें को 4 हजार रूपये मासिक सहायता राशि प्रदान की जाती है।
स्वरोजगार योजना में लाभ देने के निर्देश
कलेक्टर  किशोर कुमार कन्याल ने जनसुनवाई के दौरान नदीगांव निवासी  मोहन सिंह रावत को मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना अंतर्गत स्वरोजगार के लिए ऋण प्रदान करने के निर्देश जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के अधिकारियों को दिये गये।  मोहन सिंह रावत ने बताया कि 12 साल पहले खेत में काम करने के दौरान विधुत तार टूटकर गिरने से उसका एक हाथ कट गया है। उसने बताया कि सामाजिक न्याय विभाग के माध्यम से दिव्यांग पेंशन मिल रही है। अब वह गांव में किराने और फुट वियर की दुकान खोलकर स्वरोजगार करना चाहता है। इस पर निर्देश दिये कि उक्त योजना के तहत दो लाख रूपये तक का ऋण दिलाये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जायें।
ग्वालियर भेजकर उपचार कराने के निर्देश
कलेक्टर  किशोर कुमार कन्याल ने जनसुनवाई के दौरान वार्ड 11 निवासी  प्रभुलाल बैरवा की बीमारी का उपचार कराने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिये गये। उन्होने निर्देश दिये कि प्रोस्टेट एवं अन्य बीमारी से पीडित श्री बैरवा का ऑपरेशन ग्वालियर अस्पताल में कराने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये तथा एम्बुलेंस के माध्यम से ग्वालियर अस्पताल भेजा जायें।
सर्पदंश से मृत्यु का प्रकरण तत्काल भेजने के निर्देश
कलेक्टर  किशोर कुमार कन्याल द्वारा  श्याम सुमन निवासी बडौदा के आवेदन पर बडौदा तहसीलदार  कुलदीप दुबे को ऑनलाइन निर्देश दिये कि सर्पदंश से मृत्यु के इस प्रकरण में आर्थिक सहायता का प्रस्ताव तैयार कर तत्काल भेजा जायें।  श्याम सुमन ने अवगत कराया कि उनकी पत्नि स्व. श्रीमती द्रोपदी बाई की सर्पदंश से गत 27 सिंतबर 2024 को मृत्यु हो गई थी। उल्लेखनीय है सर्पदंश के मामले में शासन द्वारा 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com