15 दिनों से ड्यूटी से गायब ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- जिला मुख्यालय के निकट माटूंदा ग्राम पंचायत का ग्राम विकास अधिकारी करीब 15 दिनों से बिना बताए ड्यूटी से गायब है इस बात का खुलासा शुक्रवार को हुआ, जब ग्रामीणों की शिकायत पर बूंदी पंचायत समिति प्रधान प्रेम बाई मीणा ग्राम पंचायत का निरीक्षण करने पहुंची। पंचायत समिति प्रधान प्रेम बाई मीणा द्वारा ग्राम पंचायत के निरीक्षण में ग्राम विकास अधिकारी मुजीबुर्रहमान अनुपस्थित मिले। प्रधान ने जब उपस्थिति रजिस्टर की जांच की तो उसमें भी 15 दिनों से मुजीबुर्रहमान के हस्ताक्षर नहीं मिले।
प्रधान प्रेम बाई मीणा ने बताया कि 15 जनवरी को बूंदी पंचायत समिति विकास अधिकारी द्वारा ग्राम विकास अधिकारी मुजीबुर्रहमान का नमाना पंचायत से माटूंदा पंचायत ग्राम विकास अधिकारी के पद पर तबादला किया गया था। परंतु ग्राम विकास अधिकारी मुजीबुर्रहमान द्वारा अब तक ग्राम पंचायत माटूंदा में उपस्थिति नहीं देना सरासर गलत है। प्रधान ने कहा कि ग्राम विकास अधिकारी के इस लापरवाही पूर्ण आचरण के चलते सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वन पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। वहीं पंचायत के विकास कार्यों के साथ ही ग्रामीणों के कई नियमित कार्य भी ठप पड़े हैं। माटूंदा ग्राम पंचायत की निवर्तमान सरपंच एवं प्रशासक बबलेश वर्मा तथा स्थानीय ग्रामीणों के अनुरोध पर प्रधान प्रेम बाई मीणा ने पंचायत समिति विकास अधिकारी को ग्राम विकास अधिकारी मुजीबुर्रहमान के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं।
ग्रामीणों ने प्रधान को सौंपा ज्ञापन, अपशब्दों के प्रयोग का आरोप’
ग्राम पंचायत माटूंदा का निरीक्षण करने पहुंची बूंदी प्रधान प्रेम बाई मीणा को माटूंदा पंचायत की प्रशासक बबलेश वर्मा एवं स्थानीय ग्राम वासियों ने ज्ञापन सौंप कर ग्राम विकास अधिकारी की अनुपस्थिति के चलते आ रही समस्याओं से अवगत करवाया। ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि छोटे-मोटे कामों के लिए भी ग्राम पंचायत के चक्कर काटने को मजबूर हो रहे हैं। मगर ग्राम विकास अधिकारी के नहीं होने के कारण ग्रामीणों के कई काम रुके हुए हैं। ग्रामीणों ने ग्राम विकास अधिकारी पर मोबाइल पर अपशब्दों का प्रयोग करने का भी आरोप लगाया।