नेत्र चिकित्सक डॉ गोयल के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल द्वारा जनसुनवाई के दौरान महिला श्रीमती शारदा जादौन की शिकायत पर नेत्र चिकित्सक डॉ जीके गोयल के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश सीएमएचओ डॉ दिलीप सिंह सिकरवार को दिये। इसके साथ ही उन्होने कहा कि प्रत्येक जनसुनवाई पर कलेक्ट्रेट परिसर में मेडिकल कैम्प लगाया जायें। कैम्प का समय प्रातः 11 बजे से दोपहर 02 बजे तक निर्धारित रहेगा, जनसुनवाई में कुल 178 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई के दौरान सीईओ जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर, एसडीएम श्योपुर मनोज गढवाल, कराहल बीएस श्रीवास्तव, डिप्टी कलेक्टर संजय जैन, वायएस तोमर सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल को जनसुनवाई के दौरान रघुनाथपुर निवासी महिला श्रीमती शारदा जादौन पत्नि देवेन्द्र जादौन ने शिकायत की कि उनके द्वारा अस्पताल में आंखो के उपचार के लिए डॉक्टर जीके गोयल को दिखाया गया था, जांच उपरांत उन्होंने अपने निजी नर्सिग होम पर आंख का ऑपरेशन किया, जिसमें एक आंख के ऑपरेशन के बाद उन्हें दिखाई नही दे रहा है। इस मामले में कलेक्टर श्री किशोर कुमार कन्याल ने सीएमएचओ को कार्यवाही के निर्देश दिये। सीएमएचओ डॉ सिकरवार ने बताया कि मामले की जांच के लिए डॉ जितेन्द्र यादव एवं डॉ गजेन्द्र धाकड की दो सदस्यीय जांच टीम बनाई गई है, जांच टीम के प्रतिवेदन के आधार पर कार्यवाही की जायेगी।
जनसुनवाई के दिन कलेक्ट्रेट में लगेगा मेडिकल कैम्प
कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने स्वास्थ्य संबंधी आवेदन जनसुनवाई के दौरान प्राप्त होने को दृष्टिगत रखते हुए सीएमएचओ डॉ सिकरवार को निर्देश दिये कि प्रत्येक मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक कलेक्ट्रेट परिसर में मेडिकल कैम्प लगाया जाये, जिसमें कम से कम 3 से 4 डॉक्टर रहेगे।
संबल के तहत मिलेगा लाभ
जनसुनवाई के दौरन प्रेमसर निवासी गोविन्द वैष्णव द्वारा आवेदन प्रस्तुत किया गया कि उनके पिता स्व. श्री बाबूलाल वैष्णव की मृत्यु 8 फरवरी 2024 को हुई थी, मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना के तहत लाभ प्रदान किया जायें। कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल द्वारा आवेदन के परीक्षण उपरांत आवेदक को अवगत कराया गया कि योजना के तहत ईपीओ जारी हो चुका है तथा शीघ्र ही राज्य स्तर से दो लाख रूपये की राशि बैंक खाते के माध्यम से प्राप्त होगी।