ताजातरीनराजस्थान

इनरव्हील क्लब ने जरूरतमंद बच्चों को वितरित किये स्वेटर

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- सर्दी के मौसम में ऊनी वस्त्र वितरण की श्रृंखला में इनर व्हील क्लब द्वारा राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय छतरपुरा के मिडिल क्लास के अति जरूरतमंद 90 विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित किए गए।
स्कूल यूनिफार्म के नए स्वेटर पाकर सभी विद्यार्थी अति प्रसन्न थे। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष डॉ. पूर्णिमा दीक्षित ने विद्यार्थियों को मन लगाकर अध्ययन करने हेतु प्रोत्साहित किया एवं पढ़ाई किसी भी हालत में रुकनी नहीं चाहिए। यह आश्वासन दिया कि इनरव्हील क्लब हर जरूरत के लिए आपके साथ है। सहयोग पाकर स्कूल स्टाफ ने भी इनरव्हील क्लब की प्रशंसा की। इस अवसर पर पूर्णिमा दीक्षित,रेखा शर्मा, आशा अग्रवाल, पुष्पा चौधरी, अरुणा चतुर्वेदी, गुरप्रीत कौर एवं समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे।