कला शिक्षा कार्यशाला में करवाया बूंदी कलम की बारीकियों से अवगत
बूंदी.krishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> जवाहर नवोदय विद्यालय सीतापुरा में कला में शिक्षा के तहत बूंदी कलम विषय पर चार दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ जिला शिक्षा अधिकारी (माध्य.) राजेन्द्र व्यास तथा अतिरिक्त निदेशक (शिक्षा) धनराज मीणा के आतिथ्य में किया गया। इस अवसर पर जेएनवी प्राचार्य राजेन्द्र प्रसाद मीणा ने आयोजन का महत्व बताते हुए कार्यशाला की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। कार्यशाला संयोजक योगेश कुमार नागर के नेतृत्व में विद्यालय के विद्यार्थियों को स्थानीय चित्रकारों के द्वारा बूंदी कलम की बारीकियों से अवगत कराया गया। इस दौरान विद्यार्थियों के द्वारा तैयार प्रोजेक्ट वर्क, परम्परागत खिलौनों एवं टेराकोटा कला का भी प्रदर्शन किया गया।