राजस्थान

हैल्दी लीवर अभियान के बारे में दी जानकारी

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- जिले में गुरूवार को सभी चिकित्सा केन्द्रों पर मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस (एमसीएचएन) मनाया गया।साथ ही हैल्दी लीवर अभियान के अंतर्गत जानकारी एवम आवश्यक जांचे भी की गई। खण्ड स्तर पर जनचेतना रैली निकालकर आमजन को हेपेटाइटिस एवम हैल्दी लीवर के बारे में जानकारी भी दी गई। इसके लिए सभी बीसीएमओ का आवश्यक दिशा निर्देश पूर्व में ही जारी किए गए । थे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ महेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि गुरूवार को स्वास्थ्य केन्द्रों पर एमसीएचएन दिवस मनाया गया। इस दौरान गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांचें की गई और गर्भवती महिलाओं व शिशुओं का टीकाकरण किया गया। साथ ही एनिमिया जांच के लिए रक्त पट्टिकाएं ली गई और पोषण संबंधित सलाह भी दी गई। डॉ त्रिपाठी ने बताया कि एमसीएचएन दिवस पर निशुल्क एएनसी जांचें और टीकाकरण किया जाता है। इसके लिए माॅनिटरिंग भी ओडीके के माध्यम से की जाती है।