ताजातरीनराजस्थान

कार्यशाला में में दी बाल दुर्व्यवहार की जानकारी बच्चों की न्याय तक पहुंच कार्यक्रम सम्पन्न

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-बच्चों की न्याय तक पहुंच कार्यक्रम के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खटकड़ में छात्र छात्राओं को ग्रामराज्य विकास एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा कार्यशाला का आयेजन किया गया। कार्यशाला में काउंसलर कम विक्टिम असिस्टेंट हीना शर्मा ने बच्चो को बाल यौन शोषण को परिभाषित करते हुए बताया कि बच्चों के साथ शारीरिक, मानसिक, यौनिक अथवा भावनात्मक स्तर पर किया जाने वाला दुर्व्यवहार बाल दुर्व्यवहार कहलाता है। उन्होंने बाल यौंन शोषण, बाल विवाह व बाल श्रम को कानूनन अपराध होने के कारण इसके बारे में जानकारी प्रदान कर विद्यार्थियो और समुदाय को जागरूक करने हेतु प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खटकड़ कार्यवाहक हुकुम जैन ने टीम का आभार व्यक्त किया।