राज्य स्तरीय शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ Inauguration of state level teacher, officer, employee sports competition
भोपाल.Desk/ @www.rubarunews.com>>उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय भोपाल में राज्य स्तरीय शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। मंत्री डॉ. यादव ने महाविद्यालय के नवीन प्रशासनिक भवन का भी लोकार्पण किया।
राज्य स्तरीय शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ Inauguration of state level teacher, officer, employee sports competition
मंत्री डॉ. यादव ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि खेल स्पर्धाएँ उत्साह और प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ाती हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति में अब विद्यार्थियों को रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रमों को पढ़ने का मौका दिया है। प्रदेश में लागू शिक्षा नीति आज आदर्श बन गयी है। उन्होंने इस प्रतियोगिता में आठ संभागों से आए सभी शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारियों को प्रतिभागिता के लिए बधाई दी। डॉ. अजय नारंग अध्यक्ष जन-भागीदारी समिति, महाविद्यालय के प्राचार्य मुकेश दीक्षित, बड़ी संख्या में विद्यार्थी और शिक्षक मौजूद थे।