राजस्थान

कोरोना की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर तैयारियों की समीक्षा कर अलर्ट रहने के दिए दिशा निदेर्श

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- कोरोना की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 महेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने जिले की बरुन्धन पीएचसी  का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित खण्ड अधिकारियों व कामिर्कों से वातार् कर तैयारियों की समीक्षा की और स्वास्थ्य केन्द्र का जायजा लिया। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की टीम को अलर्ट रहने के निदेर्श दिए हैं ताकि किसी भी परिस्थिति में कोरोना से लड़ा जा सके। सीएमएचओ डाॅ0 त्रिपाठी द्वारा निरन्तर चिकित्सा संस्थानो का निरीक्षण कर कमियो को दुरूस्त करने कार् अिभयान निरन्तर जारी है अभियान के अन्तगर्त डाॅ0 त्रिपाठी ने बरून्धन पीएचसी पर कामिर्क उपस्थिती का जायजा लेते हुए क्षैत्र मे मौसमी बीमारीयो के निरन्तर सवेर् सहित एन्टीलावर्ल गतिविधियो के आयोजन के संबंध मे निदेर्ष भी प्रदान किए। सीएमएचओ डॉ. महेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने बरुन्धन पीएचसी के निरीक्षण के दौरान प्रभारी अधिकारी व कामिर्कों को निदेर्श दिए कि वे ऑक्सीजन, सेनेटाइजर, मास्क, दवाएं एवं अन्य आवश्यक सामग्री की नियमित समीक्षा करते रहे हैं और पयार्प्त मात्रा में सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करें। डाॅ0 त्रिपाठी ने बरुन्धन पीएचसी का आकस्मिक निरीक्षण किया। यहां महिला वाडर् में प्रसूताओं से पीएचसी की ओर से दी जा रही सेवाओं का फीडबैक लिया। वाडर् का निरीक्षण कर उन्होंने आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने के दिशा-निदेर्श दिए। कोरोना की संभावित लहर के चलते पीएचसी में बच्चों के लिए आवश्यक संसाधन व्यवस्थित करने के निदेर्श दिए। सीएमएचओ डॉ. त्रिपाठी ने अधिकारियों को निदेर्श दिए कि कोविड वैक्सीनेशन मे कोई लापरवाही ना बरती जाये। जिले के प्रत्येक नागरिक का वैक्सीनेशन प्रथम प्राथमिकता के साथ किया जावे।कोविड वैक्सीनेशन के संबंध में जिला स्तर से जारी दिशा-निदेर्शों की पालना शत् प्रतिशत सुनिश्चित हो। पीएचसी  स्टाफ सहित अन्य केंद्रों पर कोविड प्रोटोकॉल की पालना के निदेर्श भी दिए गए। डाॅ0 त्रिपाठी ने बरुन्धन पीएचसी की व्यवस्थाऐ देखी एवं कायर्रत स्टाॅफ से उनके द्वारा किए जा रहे कायोर् के बारे मे जानकारी ली। विभागीय कायर्क्रमो की समीक्षा करते हुए उन्होने कहा की सरकार द्वारा आमजन की सुविधा के लिए चिकित्सकीय योजनाऐ शुरू की है। हमे जरूरतमंद लोगो की मदद के लिए हमेशा आगे रहना होगा। सीएचसी स्टाॅफ सौहादर्पूणर् वातावरण मे काम करे एक दुसरे की मदद करे तथा सीएचसी मे आने वाले मरीजो को उपचार दे। स्टाॅफ अनुशासन मे रहे और और आमजन को चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाने मे किसी भी तरह की लापरवाही बरती तो वह बदार्श्त नही की जायेगी। उन्होने चिकित्सा संस्थान का पूणर् निरीक्षण कर समस्त कायोर् की जाॅच कर आवश्यक दिशा निदेर्श दिए। डाॅ0 त्रिपाठी ने बरून्धन आंगनबाडी प्रथम मे जाकर मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य दिवस की व्यवस्थाओं को भी जांचा ओर गभर्वती महिलाओं से बात भी की एवं संबधित स्टाॅफ को पाई गई कमियो के लिए पाबंद करते हुए व्यवस्थाऐ सुधारने के लिए सख्त निदेर्ष दिए।