ताजातरीनराजस्थान

त्योहारों के मद्देनजर कानून एवं व्यवस्था के संबंध में बैठक हुई आयोजित

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- जिले में आगामी दिनों में मनाए जाने वाले पर्व-त्योहारों के मद्देनजर कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के संदर्भ में सोमवार 10 मार्च को प्रातः 11 बजे जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में कानून एवं व्यवस्था के संबंध में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिला कलेक्टर ने कहा कि त्योहारों के मद्देनजर प्रशासन को ज्यादा सतर्क रहने की आवश्यकता है। उन्होंने उपखंड अधिकारियों एवं पुलिस उपाधीक्षकों को पटवारी, ग्राम सेवक एवं बीट कांस्टेबल से लोकल स्तर की फीडबैक लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि उपखंड स्तरों पर धुलंडी पर्व पर खास ध्यान रखें। पुलिस विभाग से बेहतर समन्वय रखते हुए कार्य करें।
जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखी जावें, सोशल मीडिया पर साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जावे। साथ ही जुलुस के रूट में कोई परिर्वतन ना किया जावे। 10 बजे बाद डीजे ना बजें यह सुनिश्चित किया जायें एवं भड़काऊ गाने ना बजे इस बात का ध्यान रखा जावें।
उन्होंने कहा कि आयोजनों के दौरान पुलिस की ओर से सुरक्षा के माकूल बंदोबस्त किए जाएं। उन्होंने कहा कि रैली और जुलुस के लिए निर्धारित किए गए समय और मार्ग का विशेष ध्यान रखा जावे।
साथ ही जुलुस के रूट में कोई परिर्वतन ना किया जावे। 10 बजे बाद डीजे ना बजें। भड़काऊ गाने ना बजे इस बात कि पूर्ण सुनिश्चितता की जावे। सभी थानाधिकारी अपने क्षेत्र में सीएलजी की बैठक करवाएं।
उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों से कहा कि इस बात का विशेष ध्यान रखें कि जुलुस के मार्ग में निर्माण कार्य से संबंधी सामग्री रूट पर ना पड़ी हो। इस दौरान उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता से कहा कि जिस भी रास्ते से जुलुस निकलेगा वहां रोड़ दुरूस्त रहे ताकि आमजन को कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े। विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता से कहा कि सड़क पर झूलते हुए तारों को कसवाएं जिससे की जुलुस के दौरान कोई दुर्घटना ना हो। उन्होंने पीएचईडी के अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिए कि त्यौहारों के मद्देनजर पानी की निर्बाध सप्लाई सुनिश्चित करें।
बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा ने पुलिस उपाधीक्षकों को निर्देश दिए कि आगामी दो माह काफी संवेदनशील है कई पर्व एवं त्यौहार मनाए जाएंगे साथ ही 14 मार्च को जुम्मे के साथ धुलंडी का त्यौहार है, रैली व जुलुस में शामिल लोगों की जानकारी रखी जावे, उपद्रव करने वाले असामाजिक तत्वों की पहचान कर उन पर नियमानुसार कानूनी कार्यवाही की जावें। पुलिस विभाग व जिला प्रशासन समन्वय के साथ कार्य करें।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुदर्शन सिंह तोमर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद रवि वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (महिला अनुसंधान सेल) जसवीर मीणा, समस्त उपखंड अधिकारी, समस्त पुलिस उपाधीक्षक एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।