पवित्र माह रमजान में मुस्लिम समाज के लोगों ने रखा पहला रोजा, मस्जिदों में की नमाज अदा
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- चांद के दीदार के बाद शुक्रवार से पवित्र माह रमजान शुरू हुआ। पवित्र माह रमजान शुरू होने के साथ ही मुस्लिम समाज के लोगों ने पहला रोजा रखा। शुक्रवार अलसुबह 4 बजे सहरी की गई तथा शाम 6.41 बजे इफ्तार किया गया। शहरकाजी मुफ्ती नदीम अख्तर ने बताया कि मुस्लिम समुदाय में पाक रमजान महीने का बहुत महत्व है। पूरे माह लोग 29 या 30 दिन रोजे रखते हैं और कुरान पढ़ते हैं। हर दिन पांच बार नमाज अदा की जाती है। इसके अलावा रमजान के महीने में रात के समय एक विशेष नमाज पढ़ी जाती है, जिसे तरावीह कहते हैं। सिर्फ भूखे-प्यासे रहने का नाम ही रोजा नहीं हैं, बल्कि रोजा रखने वालों को कई बातों का ध्यान रखना होता है। उसे झूठ न बोलने, बुरा न सुनने, गलत काम न करने, किसी की बुराई और चुगली नहीं करनी होती है। खुद को पूरी तरह से पाक रखना होता है। उन्होंने बताया कि सूर्योदय से पहले सेहरी करने के बाद बिना अन्न जल ग्रहण किए दिन भर रोजा रखा जाता है और शाम को इफ्तार करते हैं। जिले और ग्रामीण क्षेत्रो की सभी मस्जिदों में पहले जुम्मे पर नमाज में काफी संख्या में लोगो ने नमाज अदा की नमाज के बाद दुआ की गई।