क्राइमताजातरीनराजस्थान

गौवंश की हत्‍या के प्रकरण में सबुतो को नष्ट करने एवं गोवंश के अवशेष को खुर्द बूर्द करने के दो आरोपी को गिरफ्तार

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- दबलाना थाना क्षैत्र मे हुई गौवंश की हत्‍या के प्रकरण में सबुतो को नष्ट करने एवं गोवंश के अवशेष को खुर्द बूर्द करने के दो आरोपी को गिरफ्तार बूंदी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण मे 3 आरोपी पूर्व मे गिरफ्तार गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इन्होंने बताया कि आरोपियों को संबंधित न्यायालय में पेश कर पीसी रिमाण्ड लिया गया। प्रकऱण मे अग्रिम अनुसंधान जारी है।

जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी राजेन्द्र कुमार मीणा (IPS) ने बताया की दबलाना थाना क्षैत्र मे हुई गौवंश की हत्‍या के प्रकरण में सबुतो को नष्ट करने एवं गोवंश के अवशेष को खुर्द बूर्द करने के दो आरोपी अलोद निवासी साहिल बाबू ओर बडोदिया निवासी इकराम हुसैन को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।  गौरतलब है कि 19 सितंबर 2025 को दबलाना थाना क्षेत्र के नन्दगांव मे हुए उडान नदी मे गोंवश अवशेष मिलने के प्रकऱण का खुलासा करते हुए 8 अक्टूबर 2025 को तीन मुख्य अभियुक्त अरबाज, गुलजार उर्फ बल्लु निवासी अलोद तथा सरफराज निवासी पुरानी टोंक को गिरफ्तार किया था।