राष्ट्रीय खेल दिवस पर खेल प्रतियोगिताओं में युवाओं ने दिखाया दमखम, विजेताओं को किया पुरस्कृत

फिट इंडिया रन में युवाओं ने दिखाया उत्साह, दौड़ लगाकर दिया स्वस्थ रहने का संदेश
राष्ट्रीय खेल दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में द्वितीय दिवस अलसुबह ही खेल संकुल से फिट इंडिया दौड़ करवाई गई। मुख्य अतिथि बूंदी भाजपा जिलाध्यक्ष रामेश्वर मीणा, खेल अधिकारी हर्षवर्धन सिंह, क्रीड़ा भारती प्रांत योग प्रमुख भूपेन्द्र योगी ने हरि झंडी दिखाकर दौड़ को रवाना किया। युवा दौड़ लगाते हुए लंका गेट, रानीजी की बावड़ी, कोटा रोड़, अहिंसा सर्किल, सर्किट हाउस से होते खेल संकुल पहुंचे। विजेता रहे प्रतिभागियों का पारितोषिक देकर सम्मान किया गया। समापन समारोह को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष मीणा ने कहा कि युवा खेलों में अनुशासन व नियमित अभ्यास से बेहतर परिणाम हासिल कर सकते हैं। खेलों से व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता में भी इजाफा होता हैं। पूर्व खेल अधिकारी सुरेन्द्र सिंह, रोहन गुर्जर, कई गणमान्य नागरिक, अन्य खेलों के प्रशिक्षक व खिलाड़ी मौजूद रहे।
ये रहे विजेता-उपविजेता
केन्द्र से जुड़े भूपेन्द्र योगी ने बताया कि कबड्डी बालक वर्ग में टीम बरूंधन विजेता, टीम बूंदी हायर सेकंडरी उपविजेता, बालिका वर्ग में टीम खेल संकुल विजेता, टीम राजकीय महाविद्यालय तालेड़ा उपविजेता रहे। खो-खो बालक वर्ग में टीम खेल संकुल विजेता, टीम जखाना उपविजेता, बालिका वर्ग में टीम भवानीपुरा विजेता, टीम बूंदी का गोठड़ा उपविजेता रहे। फिट इंडिया दौड़ बालक वर्ग में रोशन्दा के कैलाश मीणा प्रथम, राजन यादव द्वितीय, दिलखुश गुर्जर तृतीय, बालिका वर्ग में प्रेरणा चौधरी प्रथम, शिल्पा मीणा द्वितीय, कोमल चौधरी तृतीय स्थान पर रहे।