ताजातरीनराजस्थान

एमपी में जैन संतों से मारपीट के विरोध में जैन समाज ने मौन जुलूस निकाल कर किया कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- मध्य प्रदेश के सिंगोली के कछाला में 13 अप्रैल की रात को जैन संतों के साथ हुई मारपीट के विरोध में आक्रोशित बूंदी के सकल जैन समाज ने मंगलवार को रोष जताते हुए अहिंसा सर्किल से कलेक्ट्रेट तक मौन जुलूस निकाला। सकल जैन समाज के प्रतिनिधि मंडल ने जिला कलेक्टर अक्षय गौदारा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा कर घटना में शामिल अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। इस दौरान जुलूस के कलेक्ट्रेट में घुसने को लेकर प्रदर्शनकारियों व पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई। पुलिस ने 11 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल को ही कलेक्ट्रेट में प्रवेश की इजाजत दी।
सकल जैन समाज अध्यक्ष संजय जैन ने कहा कि सरकार और प्रशासन इस गंभीर मामले की तत्काल और निष्पक्ष जांच करवाई जाकर दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ त्वरित और कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी अमानवीय घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। सकल जैन समाज ने अहिंसा को अपना परम धर्म मानकर समस्त मानवता और जीवों के कल्याण के लिए जीवन समर्पित करने वाले संतों की सुरक्षा सुनिश्चित करने, उनके विहार आदि के समय पुलिस प्रशासन का सहयोग और सुरक्षा दिए जाने की भी मांग की, ताकि वे निर्भीक होकर धार्मिक कार्य कर सकें।
इससे पूर्व सकल जैन समाज के मौन जुलूस को कलेक्ट्रेट पहुंचने पर वहां तैनात पुलिस जाप्ते ने रोक लिया गया, जिस पर पुलिस से उनकी नोकझोंक हो गई और प्रदर्शन में शामिल सभी लोग अंदर प्रवेश की मांग करने लगे। बाद में 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के कलेक्ट्रेट में प्रवेश देने पर सहमति बनने पर . सकल जैन समाज के प्रतिनिधि मंडल ने जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर सकल जैन समाज के संरक्षक ओमप्रकाश बडजात्या, अध्यक्ष संजय जैन, महामंत्री महावीर जैन, कोषाध्यक्ष रामविलास जैन, स्थानक समाज के अध्यक्ष विमल भड़कतिया, सचिव गौरव कोठारी, श्वेताम्बर समाज के अध्यक्ष अशोक भंडारी, सचिव पारस चोरड़िया, सुनील जैन, नवीन गंगवाल, रोशन भड़कतिया, आदित्य भंडारी, अशोक कोठारी, ओम प्रकाश ठग, राजेंद्र जैन, राजकुमार ललवानी, विमल भंडारी, फनी भूषण सुरलाया, राजेन्द्र जैन, महिला मंडल से ममता कोठारी, चंद्रेश, अनिता जैन, ममता पंसारी, बिदु भड़कतिया सहित गणमान्य सदस्य मौजूद रहे। प्रदर्शन के दौरान हिंडोली थाना प्रभारी सहदेव मीणा, बसोली थाना प्रभारी नरेश मीणा, महिला थाना, मानव तस्कर यूनिट प्रभारी सहित पुलिस और आरएसी का जाप्ता तैनात रहा।