चौपाल में कलेक्टर ने ग्रामीणों को समझाए चिरंजीवी बीमा योजना के फायदे। Collector explained the benefits of Chiranjeevi Insurance Scheme to the villagers in Chaupal
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> ग्रामीणों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए हिण्डोली पंचायत समिति की पेच की बावडी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल का आयोजन हुआ। इसमें जिला कलेक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी ने ग्रामीणों के अभाव अभियोग सुने और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को समाधान कर राहत देने के निर्देश दिए।
चौपाल में कलेक्टर ने ग्रामीणों को समझाए चिरंजीवी बीमा योजना के फायदे Collector explained the benefits of Chiranjeevi Insurance Scheme to the villagers in Chaupal
इस दौरान जिला कलेक्टर ने पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डा.के.एल युगल से क्षेत्र में लंपी रोग के प्रकोप की जानकारी लेकर ट्रीटमेंट, वेक्सिनेशन, आइसोलेशन, हाइपो क्लोराइड के छिड़काव आदि को लेकर दिशा निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने मोतीपुरा गांव में खाली पडे राजकीय विद्यालय के भवन को महिला एवम बाल विकास विभाग को आंगनवाड़ी संचालन हेतु देने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत सरपंच सीमा मीना द्वारा ग्राम पंचायत भवन की मांग पर जिला कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को ग्राम पंचायत भवन के लिए प्रस्ताव बनाकर भिजवाने के निर्देश दिए। साथ ही व्यवस्थार्थ राजीव गांधी भवन के पास खाली पड़े कॉपरेटिव सोसाइटी के भवन क उपयोग की बात कही।
मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान- जिले की नगरीय निकायों के वार्डो में लगेगे शिविर
चिरंजीवी योजना की प्रगति बढाएं प्रगति
जिला कलेक्टर ने चिरंजीवी योजना की प्रगति को लेकर ब्लॉक सीएमएचओ डा. जगवीर सिंह व पीएचसी प्रभारी डॉ. गौतम यादव से योजना की प्रगति जानी। साथ ही योजना में पंजीकरण से शेष परिवारों की सूची ग्राम पंचायत को उपलब्ध करवाकर भामाशाहों के सहयोेग से इन परिवारों का पंजीकरण करवाने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने चिरंजीवी योजना के लाभ के बारे में ग्रामीणों को विस्तार से समझाया।
चौपाल में नामांतरण ,संबल योजना ,सामाजिक पेंशन ,बिजली ,चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, आईसीडीएस, पशु पालन विभागों से सम्बद्ध आदि समस्याओं के त्वरित निस्तारण के जिला जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए। इससे पहले जिला कलेक्टर ने पेच की बावड़ी चरागाह में पीपल का पौधा भी लगाया।
चौपल में उपजिला प्रमुख बंशीलाल मीणा, उपखंड अधिकारी अमित कुमार चौधरी, तहसीलदार असगर अली, विकास अधिकारी मोहन लाल मीना, सरपंच सीमा मीना, विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी एवं ग्रामीणजन मौजूद थे।
हिण्डोली में किए निरीक्षण
जिला कलेक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी ने मंगलवार को हिण्डोली के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने चिकित्सालय के आउटडोर, महिला पुरूष वार्ड व शौचालयों का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि अस्पताल में सफाई व्यवस्था को और बेहतर रखा जावे। साथ ही खराब मशीनों का रख रखाव करवाया जाए।
इसके बाद जिला कलेक्टर ने पंचायत समिति हिण्डोली का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरानयेाजनाओं की प्रगति जानी और सभी कार्यों के समय पर संपादन के निर्देश दिए।