भिक्षावृत्ति में 05 बच्चों को रेस्क्यू कर परिजनों को शख्त हिदायत देते हुए सुपुर्द किया
बालकों को भिक्षावृत्ति करने से रोकने हेतु संचालित अभियान में की गई कार्यवाही दतिया @Rubarunews.com>>>>>>>>>>>>> दतिया शहर में भिक्षावृत्ति में संलग्न बालकों को रोकने हेतु संचालित अभियान के अंतर्गत रेस्क्यू करने हेतु सहमति बनीं। जिसमें बाल कल्याण समिति, महिला एवं बाल विकास विभाग, विशेष किशोर पुलिस इकाई व धरती संस्था के संयुक्त तत्वावधान में अभियान संचालित किया गया। अभियान के तहत पीताम्बरा पीठ मंदिर के सामने से रेस्क्यू दल द्वारा 5 बालकों को रेस्क्यू कर विशेष किशोर पुलिस इकाई, महिला एवं बाल विकास विभाग व धरती संस्था की संयुक्त टीम ने रेस्क्यू कर नवगठित बाल कल्याण समिति (प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट शक्ति प्राप्त न्यायपीठ) दतिया के समक्ष प्रस्तुत किया।
बाल कल्याण समिति (प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट शक्ति प्राप्त न्यायपीठ) दतिया ने वैधानिक कार्यवाही कर परिजनों से बच्चों से भिक्षावृत्ति न कराने की शख्त हिदायत देते हुए आवश्यक परामर्श व समझाइस के उपरांत 05 बालकों को सुपुर्द किया।
उक्त प्रक्रिया में बाल कल्याण समिति से अध्यक्ष एड. कल्पना राजे बैस, सदस्य रामजीशरण राय, संतोष तिवारी, श्रीमती कृष्णा कुशवाहा, वैभव खरे, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग अरविंद उपाध्याय, धरती संस्था से एसआर चतुर्वेदी, जिला बाल कल्याण अधिकारी धीरसिंह कुशवाहा, विशेष किशोर पुलिस इकाई से आर. श्रीमती हेमलता रावत व पीताम्बरा पीठ पुलिस चौकी स्टाफ़ की भूमिका प्रमुख रही।
समय समय पर भिक्षावृत्ति व श्रम में संलग्न बालकों के उन्मूलन हेतु अभियान संचालित कर वैधानिक कार्यवाही की जावेगी। उक्त जानकारी रामजीशरण राय, सदस्य बाल कल्याण समिति दतिया ने दी।